{"_id":"694709bfed0289f4060931ad","slug":"a-digital-library-will-be-built-in-the-complex-at-a-cost-of-rs-12-crore-narnol-news-c-196-1-nnl1003-133751-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: कॉम्प्लेक्स में 12 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: कॉम्प्लेक्स में 12 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
विज्ञापन
फोटो नंबर-11देवीलाल कॉम्प्लेक्स का वह स्थान जहां बनेगी लाइब्रेरी। संवाद
विज्ञापन
नारनौल। मोहल्ला नलापुर स्थित चौधरी देवीलाल कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। परियोजना को लेकर जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नगर परिषद द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से यह आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी विकसित की जाएगी।
चौधरी देवीलाल कॉम्प्लेक्स का एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से बदहाल पड़ा है। खाली पड़े हिस्से में गंदगी जमा रहने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
नगर परिषद द्वारा वर्षों पूर्व यहां दुकानें बनाई गई थीं जिनमें से कई दुकानें किराए पर भी दी गई हैं लेकिन कॉम्प्लेक्स का एक बड़ा भाग खाली रहने से इसकी स्थिति खराब होती चली गई। अब डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण से न केवल इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, बल्कि यह स्थान भी एक नई पहचान प्राप्त करेगा।
डिजिटल लाइब्रेरी बनने से आसपास स्थित राजकीय महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही आमजन भी यहां पुस्तकों, समाचार पत्रों और अध्ययन सामग्री का लाभ उठा सकेंगे। यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी।
नगर परिषद की योजना के अनुसार देवीलाल कॉम्प्लेक्स में बनने वाली यह लाइब्रेरी पूरी तरह आधुनिक और डिजिटल सुविधाओं से युक्त होगी। इसमें एक बड़ी कंप्यूटर लैब, विभिन्न विषयों की पुस्तकों का समृद्ध संग्रह, शांत वातावरण वाला वार्तालाप कक्ष व वातानुकूलित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भवन दो मंजिला होगा, जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, ताकि सभी वर्गों के लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें। इसके अलावा लाइब्रेरी परिसर में हरियाली विकसित की जाएगी तथा पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।
वर्जन:
देवीलाल कॉम्प्लेक्स में 12 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। अब जल्द ही टेंडर जारी कर इसका निर्माण शुरू करवाया जाएगा।-मोनिका शर्मा, एक्सईएन नगर परिषद, नारनौल
Trending Videos
चौधरी देवीलाल कॉम्प्लेक्स का एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से बदहाल पड़ा है। खाली पड़े हिस्से में गंदगी जमा रहने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर परिषद द्वारा वर्षों पूर्व यहां दुकानें बनाई गई थीं जिनमें से कई दुकानें किराए पर भी दी गई हैं लेकिन कॉम्प्लेक्स का एक बड़ा भाग खाली रहने से इसकी स्थिति खराब होती चली गई। अब डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण से न केवल इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, बल्कि यह स्थान भी एक नई पहचान प्राप्त करेगा।
डिजिटल लाइब्रेरी बनने से आसपास स्थित राजकीय महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही आमजन भी यहां पुस्तकों, समाचार पत्रों और अध्ययन सामग्री का लाभ उठा सकेंगे। यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी।
नगर परिषद की योजना के अनुसार देवीलाल कॉम्प्लेक्स में बनने वाली यह लाइब्रेरी पूरी तरह आधुनिक और डिजिटल सुविधाओं से युक्त होगी। इसमें एक बड़ी कंप्यूटर लैब, विभिन्न विषयों की पुस्तकों का समृद्ध संग्रह, शांत वातावरण वाला वार्तालाप कक्ष व वातानुकूलित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भवन दो मंजिला होगा, जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, ताकि सभी वर्गों के लोग आसानी से इसका उपयोग कर सकें। इसके अलावा लाइब्रेरी परिसर में हरियाली विकसित की जाएगी तथा पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।
वर्जन:
देवीलाल कॉम्प्लेक्स में 12 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। अब जल्द ही टेंडर जारी कर इसका निर्माण शुरू करवाया जाएगा।-मोनिका शर्मा, एक्सईएन नगर परिषद, नारनौल