{"_id":"69470b9d6f82d63d4606981b","slug":"she-picked-up-the-bow-and-arrow-at-the-age-of-16-and-won-11-medals-by-the-age-of-21-narnol-news-c-196-1-nnl1010-133736-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: 16 साल की उम्र में उठाया तीरकमान, 21 की उम्र तक झटके 11 मेडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: 16 साल की उम्र में उठाया तीरकमान, 21 की उम्र तक झटके 11 मेडल
विज्ञापन
फोटो 02 भावना जांगड़ा
विज्ञापन
नारनौल। 15 साल की उम्र में भावना को टीवी पर महिलाओं को तीरंदाजी करते देख काफी रोमांचित हुई थी। कुछ दिनों बाद अपने भाई के साथ स्टेडियम में गई तो लड़कियों को तीरंदाजी करते देख भावना ने मन बना लिया कि उसे भी तीर से लक्ष्य को भेदना है। इसके महज 4 साल बाद भावना की झाेली में 11 पदक थे।
भावना का जन्म 18 अक्तूबर 2004 में मौहल्ला मियां की सराय के एक साधारण से परिवार में हुआ। पिता हार्डवेयर का काम करते हैं और भावना अपने से बड़े भाई व बहन के बाद सबसे छोटी है। दोनों भाई बहनों की शादी हो चुकी है और भावना अपने खेल के दम पर आगे बढ़ना चाहती है। भावना स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है।
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना लक्ष्य
भावना का सपना है कि वह स्पोर्ट्स कोटे से सेना भर्ती हो और देश की सेवा करते हुए सेना की ओर से ओलंपिक में हिस्सा ले। सेना की ओर से खेलते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना ही भावना का एकमात्र लक्ष्य है। ओलंपिक 2020 व 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दीपिका कुमारी को भावना अपना रोल मॉडल मानती है।
कब और कहां मेडल जीते
साल प्रतियोगिता पदक
2021 जिला स्तरीय, बाल भवन कांस्य
2022 प्रदेश स्तरीय टीम, फरीदाबाद स्वर्ण
2022 प्रदेश स्तरीय एकल, फरीदाबाद रजत
2023 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, पंजाब स्वर्ण
2023 प्रदेश स्तरीय, गुरुग्राम रजत
2024 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, उड़ीसा कांस्य
2025 जूनियर नेशनल, पश्चिम बंगाल स्वर्ण
2025 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, पंजाब दो रजत
2025 सीनियर नेशनल, हैदराबाद दो कांस्य
वर्जन:
भावना स्टेडियम में सुबह व शाम रोजाना 4 घंटे का नियमित अभ्यास कर रही है और इसका निशाना भी सटीक है। इसी तरह नियमित अभ्यास करती रही तो निश्चित ही ओलंपिक में देश के लिए एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व जरूर करेगी।-विनय कुमार, कोच, आर्चरी, सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, नारनौल
Trending Videos
भावना का जन्म 18 अक्तूबर 2004 में मौहल्ला मियां की सराय के एक साधारण से परिवार में हुआ। पिता हार्डवेयर का काम करते हैं और भावना अपने से बड़े भाई व बहन के बाद सबसे छोटी है। दोनों भाई बहनों की शादी हो चुकी है और भावना अपने खेल के दम पर आगे बढ़ना चाहती है। भावना स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना लक्ष्य
भावना का सपना है कि वह स्पोर्ट्स कोटे से सेना भर्ती हो और देश की सेवा करते हुए सेना की ओर से ओलंपिक में हिस्सा ले। सेना की ओर से खेलते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना ही भावना का एकमात्र लक्ष्य है। ओलंपिक 2020 व 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दीपिका कुमारी को भावना अपना रोल मॉडल मानती है।
कब और कहां मेडल जीते
साल प्रतियोगिता पदक
2021 जिला स्तरीय, बाल भवन कांस्य
2022 प्रदेश स्तरीय टीम, फरीदाबाद स्वर्ण
2022 प्रदेश स्तरीय एकल, फरीदाबाद रजत
2023 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, पंजाब स्वर्ण
2023 प्रदेश स्तरीय, गुरुग्राम रजत
2024 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, उड़ीसा कांस्य
2025 जूनियर नेशनल, पश्चिम बंगाल स्वर्ण
2025 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, पंजाब दो रजत
2025 सीनियर नेशनल, हैदराबाद दो कांस्य
वर्जन:
भावना स्टेडियम में सुबह व शाम रोजाना 4 घंटे का नियमित अभ्यास कर रही है और इसका निशाना भी सटीक है। इसी तरह नियमित अभ्यास करती रही तो निश्चित ही ओलंपिक में देश के लिए एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व जरूर करेगी।-विनय कुमार, कोच, आर्चरी, सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, नारनौल