महेंद्रगढ़। शहर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय वोकेशनल शिक्षकों को कंप्यूटर कौशल व अन्य तकनीकी प्रशिक्षण का शनिवार को समापन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए।
शिविर में जिला के विभिन्न राजकीय विद्यालयों से शारीरिक शिक्षा एवं खेल और आईटी ट्रेड के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्राचार्य डाॅ. विश्वेश्वर ने भाषण के माध्यम से की।
उन्होंने बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में वोकेशनल शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) एवं शारीरिक शिक्षा के अधिगम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। आईटी विषय के अंतर्गत कंप्यूटर कौशल, डिजिटल लर्निंग, साइबर सुरक्षा व विद्यार्थियों में टेक्नोलॉजी के अनुकूलन पर चर्चा की गई।
इस दौरान आईसी शर्मा, सुपरिटेंडेंट बाबूलाल यादव, डाॅ. सुरेंद्र, वोकेशनल शिक्षा के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र पिलानिया, मास्टर ट्रेनर ईश्वर शर्मा, प्रीतम सिंह, संजीव कुमार, सत्यवीर, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।