नारनौल। ऑल हरियाणा पावर काॅर्पोरेशन वर्कर यूनियन सर्कल नारनौल के कर्मचारियों ने राज्य कमेटी के आह्वान पर एसई ऑफिस नारनौल के प्रांगण में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की। सर्कल सचिव किरोड़ीमल सैनी की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया। अधीक्षक रहीश यादव को ज्ञापन सौंपा गया।
सर्कल सचिव किरोड़ी मल सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई ऑनलाइन पॉलिसी के बिजली विभाग में दूरगामी दुष्परिणाम होंगे। एएलएम, एलएम, जेई व क्लर्क आदि कर्मचारियों को उनके क्षेत्र की तकनीकी विशेषताओं का अच्छा अनुभव होता है।
वहीं ऑल हरियाणा पावर काॅर्पोरेशन वर्कर यूनियन की विशेष रूप से मांग है कि सरकार तुरंत प्रभाव से एचकेआरएन के कर्मचारियों को नियमित करे। इस प्रदर्शन में सुरेश सैनी, महेश यादव, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, विकास यादव, ताराचंद, पूर्ण सिंह, खगेश, भुपेंद्र, अशोक भाटी, अमित, दिनेश कुमार, नवीन कुमार आदि कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।