{"_id":"69614b9d11634b627702b224","slug":"an-attempt-was-made-to-steal-from-the-atm-and-the-security-panel-was-also-damaged-narnol-news-c-196-1-nnl1004-134633-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: एटीएम से चोरी का किया प्रयास, सिक्योरिटी पैनल को भी नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: एटीएम से चोरी का किया प्रयास, सिक्योरिटी पैनल को भी नुकसान
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी अटेली। कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में शुक्रवार रात चोरी का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। बैंक के ई-सर्विलांस सिस्टम से सूचना मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
पीएनबी के चीफ मैनेजर अमित कुमार ने एफआईआर में बताया कि किसी ने एटीएम में घुसकर मशीन से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। आरोपियों ने एटीएम की डिस्प्ले स्क्रीन, सिक्योरिटी पैनल, कांच व पावर सप्लाई मीटर को नुकसान पहुंचाया। हालांकि इस घटना में नकदी चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एटीएम को नुकसान पहुंचने से बैंकिंग सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा घटना की गहन जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है।
इस बारे में थाना प्रभारी सज्जन सिंह का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में मामला आया है जिसकी गंभीरता से जांच कर रही है। एक व्यक्ति को पकड़ा भी है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा।
Trending Videos
पीएनबी के चीफ मैनेजर अमित कुमार ने एफआईआर में बताया कि किसी ने एटीएम में घुसकर मशीन से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। आरोपियों ने एटीएम की डिस्प्ले स्क्रीन, सिक्योरिटी पैनल, कांच व पावर सप्लाई मीटर को नुकसान पहुंचाया। हालांकि इस घटना में नकदी चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एटीएम को नुकसान पहुंचने से बैंकिंग सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा घटना की गहन जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है।
इस बारे में थाना प्रभारी सज्जन सिंह का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में मामला आया है जिसकी गंभीरता से जांच कर रही है। एक व्यक्ति को पकड़ा भी है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा।