{"_id":"686c16e88f3d4df3c4080724","slug":"cleanliness-drive-conducted-in-niwaj-nagar-surjanwas-napla-narnol-news-c-196-1-nnl1004-126823-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: निवाज नगर, सुरजनवास, नापला में चलाया स्वच्छता अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: निवाज नगर, सुरजनवास, नापला में चलाया स्वच्छता अभियान
विज्ञापन

फोटो 1सफाई अभियान के तहत सफाई करते ग्रामीण।स्रोत प्रशासन
नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले में इन दिनों एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सघन स्वच्छता अभियान 2025 अब केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जन-जन के हृदय में उतर चुका एक ऐसा संकल्प बन गया है, जो प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान और हरियाणा के मुख्यमंत्री के स्वच्छ हरियाणा, स्वस्थ हरियाणा के स्वप्न को मूर्त रूप दे रहा है। यह अभियान जिले के प्रत्येक नागरिक को अपने साथ जोड़कर स्वच्छता के प्रति एक नई अलख जगा रहा है। इसकी गूंज अब हर गली-मोहल्ले में सुनाई दे रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को निवाज नगर, सुरजनवास, नापला, सिलारपुर, खेड़ी, ढाणी कुम्हारण, इसराना जैसे गांवों में जिस उत्साह और सहभागिता से इस अभियान में हिस्सा लिया, वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि जब समुदाय मिलकर किसी लक्ष्य को ठान ले तो उसे हासिल करना असंभव नहीं। उनकी यह सक्रियता दर्शाती है कि स्वच्छता अब उनके जीवनशैली का एक हिस्सा बन चुकी है।
जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष रूप से चिह्नित गांवों में गहन स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल बीमारियों से बचाव का कवच नहीं है, बल्कि यह व्यक्तिगत स्वास्थ्य खर्चों और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को भी काफी हद तक कम करती है।
विज्ञापन

Trending Videos
इसी कड़ी में सोमवार को निवाज नगर, सुरजनवास, नापला, सिलारपुर, खेड़ी, ढाणी कुम्हारण, इसराना जैसे गांवों में जिस उत्साह और सहभागिता से इस अभियान में हिस्सा लिया, वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि जब समुदाय मिलकर किसी लक्ष्य को ठान ले तो उसे हासिल करना असंभव नहीं। उनकी यह सक्रियता दर्शाती है कि स्वच्छता अब उनके जीवनशैली का एक हिस्सा बन चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष रूप से चिह्नित गांवों में गहन स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल बीमारियों से बचाव का कवच नहीं है, बल्कि यह व्यक्तिगत स्वास्थ्य खर्चों और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को भी काफी हद तक कम करती है।