{"_id":"693b2352df903f0cd106110a","slug":"cm-flyings-surprise-inspection-of-public-health-department-offices-in-kanina-narnol-news-c-203-1-sroh1011-122360-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: कनीना में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में सीएम फ्लाइंग का औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: कनीना में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में सीएम फ्लाइंग का औचक निरीक्षण
विज्ञापन
फोटो संख्या:57- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में औचक निरीक्षण करते मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की
- फोटो : poni news
विज्ञापन
कनीना। रेवाड़ी की सीएम फ्लाइंग टीम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कनीना एसडीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। टीम को निरीक्षण में डब्लूटीपी गोशाला रोड कनीना, रेवाड़ी रोड बूस्टिंग स्टेशन, झीगावन बूस्टिंग स्टेशन और भड़फ बूस्टिंग स्टेशन सहित कई स्थानों पर अनियमितताएं मिलीं। इस दौरान कर्मचारी गैरहाजिर, रिकॉर्ड में गड़बड़ियां और गंदे पानी की सप्लाई जैसे खुलासा हुए।
अधिकांश स्थानों पर कर्मचारी गैर-हाजिर मिले और सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। टीम ने एक स्थान पर लीकेज पाइपलाइन से गंदा पानी सप्लाई होना भी पाया। एसडीओ कार्यालय पब्लिक हेल्थ कनीना के लगभग 10 महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की गई जिनमें कई अनियमितताएं सामने आई हैं।
कार्रवाई के दौरान प्रेम कुमार एसडीओ पब्लिक हेल्थ ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर उपस्थित रहे। टीम ने सभी मामलों पर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है जिसके आधार पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
बिना ड्यूटी पर आए ले रहे वेतन
सूत्रों के अनुसार कई कर्मचारी ऐसे पाए गए हैं जो अपनी ड्यूटी स्थल पर आते ही नहीं और उनके साथी कर्मचारी भी उनको पहचान नहीं पाए। इसके बावजूद विभागीय रिकॉर्ड में उन्हें उपस्थित दिखाकर नियमित रूप से वेतन जारी किया जा रहा था। गांवों के कुछ बूस्टिंग स्टेशन पानी सप्लाई के बजाय शराब पीने के अड्डों में तब्दील हो चुके थे। जहां कोई कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाया गया और मोटरें बाहरी व्यक्तियों द्वारा चलाई जा रही थीं।
गैरहाजिरर मिले कई कर्मचारी
झीगावन बूस्टिंग स्टेशन पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी है जिसमें मौके पर केवल एक ही कर्मचारी मिला। डब्लूटीपी गोशाला रोड कनीना में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी है लेकिन हाजिर केवल दो ही मिले। रेवाड़ी रोड बूस्टिंग स्टेशन पर 6 कर्मचारियों की ड्यूटी है लेकिन हाजिर केवल दो ही मिले। वहीं एसडीओ कार्यालय में ग्रुप डी कर्मचारी गायब मिली।
Trending Videos
अधिकांश स्थानों पर कर्मचारी गैर-हाजिर मिले और सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। टीम ने एक स्थान पर लीकेज पाइपलाइन से गंदा पानी सप्लाई होना भी पाया। एसडीओ कार्यालय पब्लिक हेल्थ कनीना के लगभग 10 महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की गई जिनमें कई अनियमितताएं सामने आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान प्रेम कुमार एसडीओ पब्लिक हेल्थ ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर उपस्थित रहे। टीम ने सभी मामलों पर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है जिसके आधार पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
बिना ड्यूटी पर आए ले रहे वेतन
सूत्रों के अनुसार कई कर्मचारी ऐसे पाए गए हैं जो अपनी ड्यूटी स्थल पर आते ही नहीं और उनके साथी कर्मचारी भी उनको पहचान नहीं पाए। इसके बावजूद विभागीय रिकॉर्ड में उन्हें उपस्थित दिखाकर नियमित रूप से वेतन जारी किया जा रहा था। गांवों के कुछ बूस्टिंग स्टेशन पानी सप्लाई के बजाय शराब पीने के अड्डों में तब्दील हो चुके थे। जहां कोई कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाया गया और मोटरें बाहरी व्यक्तियों द्वारा चलाई जा रही थीं।
गैरहाजिरर मिले कई कर्मचारी
झीगावन बूस्टिंग स्टेशन पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी है जिसमें मौके पर केवल एक ही कर्मचारी मिला। डब्लूटीपी गोशाला रोड कनीना में 5 कर्मचारियों की ड्यूटी है लेकिन हाजिर केवल दो ही मिले। रेवाड़ी रोड बूस्टिंग स्टेशन पर 6 कर्मचारियों की ड्यूटी है लेकिन हाजिर केवल दो ही मिले। वहीं एसडीओ कार्यालय में ग्रुप डी कर्मचारी गायब मिली।