{"_id":"69470a84c8ac197edb05bdda","slug":"due-to-a-shortage-of-rooms-the-children-are-sitting-in-the-verandah-narnol-news-c-196-1-nnl1003-133766-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: कमरों के अभाव में बरामदे में बैठ रहे बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: कमरों के अभाव में बरामदे में बैठ रहे बच्चे
विज्ञापन
फोटो नंबर-21प्राथमिक पाठशाला के खुले बरामदे में बैठे बच्चे। संवाद
विज्ञापन
नारनौल। नई मंडी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में प्रांगण छोटा होने व धूप नहीं आने के कारण ठंड का असर अधिक रहता है। विद्यालय में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना एक बरामदे में कराई जाती है। यह बरामदा खुला है जहां ठंडी हवा से बचाव के लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं है।
स्कूल में कक्षाओं के अभाव में कुछ विद्यार्थियों को बरामदे में भी बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में खुले बरामदे में ठंड से बचाव के पर्याप्त उपाय न होना बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
पाठशाला में कुल 83 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बच्चों के बैठने के लिए विद्यालय में बेंच की पर्याप्त व्यवस्था है जिससे उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती।
मिड-डे मील व्यवस्था के तहत बच्चों को दिए जाने वाले गुनगुने पानी को लेकर जब स्टाफ सदस्यों से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक उन्हें कोई स्पष्ट आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
वर्जन:
आगे सर्दी का प्रकोप बढ़ता है तो स्कूल में बच्चों को बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएगें। मिड-डे मील में सर्दी के साथ गुनगना पानी देने के निर्देश भी दिए जाएगें। -पवन भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी, नारनौल
Trending Videos
स्कूल में कक्षाओं के अभाव में कुछ विद्यार्थियों को बरामदे में भी बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में खुले बरामदे में ठंड से बचाव के पर्याप्त उपाय न होना बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाठशाला में कुल 83 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बच्चों के बैठने के लिए विद्यालय में बेंच की पर्याप्त व्यवस्था है जिससे उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती।
मिड-डे मील व्यवस्था के तहत बच्चों को दिए जाने वाले गुनगुने पानी को लेकर जब स्टाफ सदस्यों से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक उन्हें कोई स्पष्ट आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
वर्जन:
आगे सर्दी का प्रकोप बढ़ता है तो स्कूल में बच्चों को बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएगें। मिड-डे मील में सर्दी के साथ गुनगना पानी देने के निर्देश भी दिए जाएगें। -पवन भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी, नारनौल