मंडी अटेली। सामाजिक सद्भाव के लिए व जनकल्याण के लिए यादव महासभा का गठन किया गया है। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विकास यादव को प्रधान व ढ़ाणा के राधेश्याम सरपंच को उप प्रधान चुना गया है। यादव महासभा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से चंडीगढ़ में मुलाकात कर गठन के उद्देश्यों को लेकर अवगत कराया।
इस मौके पर विकास यादव ने कहा कि वह यादव समाज के साथ दूसरे समाजों में सद्भाव व आपसी भाईचारे को स्थापित करेंगे। यादव महासभा समाज के अलावा 36 बिरादरी के लिए कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि यादव महासभा की सात सदस्यीय टीम का गठन किया है व भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। यादव महासभा के उपाध्यक्ष ढाणा गांव के सरपंच राधेश्याम, ककराला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण को कोषाध्यक्ष, सचिव पद की जिम्मेदारी असिस्टेंट कमांडेंट सतीश चंदपुरा संभालेंगे, वहीं प्रकाश दौंगडा अहीर को सह सचिव बनाया गया हैं।
इसके अलावा ढाणा गांव के पूर्व सरपंच सुशील ढाणा और भडफ गांव के पूर्व सरपंच को सदस्य बनाया गया हैं। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात में नवनियुक्त टीम के साथ मार्केट कमेटी के चेयरमैन दिनेश जेलदार, विक्रम सरपंच, रिंकू यादव, अशोक, जीतू, धर्मेंद्र, विनोद व नवीन मौजूद रहे।