{"_id":"691f59b78c0ec0c6a6026042","slug":"howrah-barmer-train-will-pass-through-narnaul-on-25th-narnol-news-c-196-1-nnl1004-132506-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: 25 को नारनौल से गुजरेगी हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: 25 को नारनौल से गुजरेगी हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
फोटो नंबर-08नारनौल के रेलवे स्टेशन से गुजरती रेलगाड़ी।
विज्ञापन
नारनौल। चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य करने की वजह से 26 और 27 नवंबर को ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 25 नवंबर को हावड़ा-बाड़मेर रेल सेवा वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। यह रेल सेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा 25 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झुंझुनूं एवं लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)
रेवाड़ी-बीकानेर और बीकानेर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी रेल सेवा 26 नवंबर को बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी। जोधपुर-हिसार रेल सेवा 26 नवंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। वह चूरू तक ही संचालित होगी। हिसार-जोधपुर रेल सेवा 27 नवंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। बीकानेर-हिसार रेल सेवा 26 नवंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह चूरू तक ही संचालित होगी। हिसार-बीकानेर रेल सेवा 27 नवंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। लुधियाना-चूरू रेल सेवा 26 नवंबर को लुधियाना से प्रस्थान करेगी, वह हिसार तक ही संचालित होगी। चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी रेल सेवा 27 नवंबर को चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Trending Videos
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा 25 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झुंझुनूं एवं लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंशिक रद्द रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)
रेवाड़ी-बीकानेर और बीकानेर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी रेल सेवा 26 नवंबर को बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से प्रस्थान करेगी। जोधपुर-हिसार रेल सेवा 26 नवंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। वह चूरू तक ही संचालित होगी। हिसार-जोधपुर रेल सेवा 27 नवंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। बीकानेर-हिसार रेल सेवा 26 नवंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह चूरू तक ही संचालित होगी। हिसार-बीकानेर रेल सेवा 27 नवंबर को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी। लुधियाना-चूरू रेल सेवा 26 नवंबर को लुधियाना से प्रस्थान करेगी, वह हिसार तक ही संचालित होगी। चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी रेल सेवा 27 नवंबर को चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।