{"_id":"691f59d84452f0b8540d027a","slug":"first-knee-operation-in-civil-hospital-narnol-news-c-203-1-mgh1006-121796-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: नागरिक अस्पताल में घुटने का पहली बार हुआ ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: नागरिक अस्पताल में घुटने का पहली बार हुआ ऑपरेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
फोटो संख्या:53- नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में मरीज का हालचाल जानते चिकित्सक---संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर स्थित नागरिक अस्पताल में वीरवार को पहली बार का ऑपरेशन हुआ है जो सफल रहा। इससे अब मरीजों को निजी या अन्य जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी।
गांव ऊंचा जमालपुर निवासी महिला बिमला देवी का ऑपरेशन किया गया और उनकी अब नियमित देखभाल की जाएगी। डॉक्टर ने बताया कि महिला के घुटने में लंबे समय से दर्द चल रहा था और उनको चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी।
अस्पताल में सुविधाओं की कमी के चलते घुटनों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। अब डॉक्टरों की तैनाती भी पर्याप्त है और सुविधाओं का दायरा भी कुछ हद तक बढ़ा है।
सरकार की ओर से अब शिविर लगाकर मरीजों को विशेष उपचार दिया जा रहा है। इसके तहत वीरवार को डॉ. राहुल यादव व उनकी टीम ने महिला मरीज का घुटने का ऑपरेशन किया। अस्पताल में पहला ऑपरेशन सफल रहा और शहर के नागरिक अस्पताल की घुटने सर्जरी में यह पहली उपलब्धि रही है।
कुछ समय से अस्पताल में आधुनिक उपकरण और सर्जरी संबंधित संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। शिविर में पहली बार घुटने का मरीज आया और उनकी जांच की गई।
-- -- -- -- -- -
अब मरीजों को नहीं करनी होगी जेब ढीली
अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को घुटने के ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल में अपनी जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है। अब घुटनों का ऑपरेशन कराने के लिए मरीज ओपीडी समय में डॉक्टर से मिल सकते हैं। इसके लिए किसी निजी अस्पताल या अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
- वर्जन:
शिविर में पहली बार किसी मरीज का घुटने का ऑपरेशन किया गया है। ओपीडी के समय मरीज ऑपरेशन के लिए मिल सकते हैं। -डॉ. राहुल यादव, सर्जन, नागरिक अस्पताल, महेंद्रगढ़
Trending Videos
गांव ऊंचा जमालपुर निवासी महिला बिमला देवी का ऑपरेशन किया गया और उनकी अब नियमित देखभाल की जाएगी। डॉक्टर ने बताया कि महिला के घुटने में लंबे समय से दर्द चल रहा था और उनको चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में सुविधाओं की कमी के चलते घुटनों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे। अब डॉक्टरों की तैनाती भी पर्याप्त है और सुविधाओं का दायरा भी कुछ हद तक बढ़ा है।
सरकार की ओर से अब शिविर लगाकर मरीजों को विशेष उपचार दिया जा रहा है। इसके तहत वीरवार को डॉ. राहुल यादव व उनकी टीम ने महिला मरीज का घुटने का ऑपरेशन किया। अस्पताल में पहला ऑपरेशन सफल रहा और शहर के नागरिक अस्पताल की घुटने सर्जरी में यह पहली उपलब्धि रही है।
कुछ समय से अस्पताल में आधुनिक उपकरण और सर्जरी संबंधित संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। शिविर में पहली बार घुटने का मरीज आया और उनकी जांच की गई।
अब मरीजों को नहीं करनी होगी जेब ढीली
अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को घुटने के ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल में अपनी जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है। अब घुटनों का ऑपरेशन कराने के लिए मरीज ओपीडी समय में डॉक्टर से मिल सकते हैं। इसके लिए किसी निजी अस्पताल या अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
- वर्जन:
शिविर में पहली बार किसी मरीज का घुटने का ऑपरेशन किया गया है। ओपीडी के समय मरीज ऑपरेशन के लिए मिल सकते हैं। -डॉ. राहुल यादव, सर्जन, नागरिक अस्पताल, महेंद्रगढ़