कनीना। इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन इनसो की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने शिरकत की। कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने, छात्र हितों के लिए एकजुट होकर कार्य करने व आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में प्रस्तावित युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक के आगामी छात्र-संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम की तैयारियों, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों व संगठनात्मक रणनीति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता छात्र नेता महीपाल नंबरदार बाघोत ने की। उन्होंने कहा कि इनसो हमेशा छात्र हितों की आवाज बुलंद करता रहा है। आने वाले समय में संगठन को और अधिक मजबूत बनाकर छात्रों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा।
इस अवसर पर युवा प्रदेश प्रवक्ता अनमोल गुप्ता, सचिन, सरपंच रमेश, अभिषेक कुराहवटा, ईश्वर तंवर, हितेश शर्मा युवा हल्का प्रधान अटेली, हैप्पी तंवर, योगी आदलपुर, जयवीर उन्हानी व कुलदीप जांगड़ा सहित अनेक इनसो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संवाद