नांगल चौधरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर रविवार को नांगल चौधरी में सैनी सभा ने विशेष हवन-पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि नायब सिंह सैनी समाज ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लिए एक सरल, कर्मठ और जनसेवक नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई जा रही है।
मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधी रमेश सैनी, उप प्रधान हरफूल सैनी, सचिव पुष्कर सैनी, मीडिया प्रभारी मनीष सैनी, एडवोकेट बंटी सैनी, महावीर, मेहरचंद मास्टर सहित सैनी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।