{"_id":"69765d882c7dddbf060c6a32","slug":"republic-day-celebrations-will-be-held-with-great-fanfare-in-the-district-today-narnol-news-c-196-1-nnl1004-135320-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: जिले में आज धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: जिले में आज धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
विज्ञापन
फोटो संख्या:76- दुलाेठ नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी
विज्ञापन
नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नारनौल के आईटीआई मैदान में होने वाले जिलास्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह को लेकर तैयारियां जारी हैं।
इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में उप मंडल स्तरीय समारोह में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, कनीना में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव व नांगल चौधरी में एनआईटी फरीदाबाद के विधायक सतीश कुमार फागणा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इन सभी कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल को विशेष तरीके से सजाया गया है।
समारोह के दिन की समय-सारणी
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रातः 09:58 बजे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ होगी। इसके ठीक बाद 10:00 से 10:02 बजे तक ध्वजारोहण और राष्ट्र धुन बजाई जाएगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 10:02 से 10:10 बजे तक मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद 10:10 से 10:25 बजे तक उनका संबोधन होगा। 10:25 से 10:35 बजे तक मार्च पास्ट, 10:35 से 10:40 बजे तक पीटी शो और 10:40 से 11:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। अंत में 11:00 से 11:20 बजे तक झांकियों का प्रदर्शन और 11:20 से 11:30 बजे तक पुरस्कार वितरण के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
मार्च पास्ट में दिखेगा अनुशासन का संगम
समारोह के मुख्य आकर्षण मार्च पास्ट में कुल 10 टुकड़ियां अपने अनुशासन का परिचय देंगी। इसमें पुलिस प्लैटून पुरुष व महिला के साथ-साथ होमगार्ड प्लैटून अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। युवाओं और बच्चों की भागीदारी के रूप में एनसीसी लड़के व लड़कियां, रेड क्रॉस ब्रिगेड, स्काउट प्लैटून, गाइड प्लैटून, कब प्लैटून और बुलबुल प्लैटून की एक-एक टुकड़ी कदमताल करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिखरेगी लोक देशभक्ति की छटा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान एसडी ककराला की ओर से हरियाणा एक हरियाणवी एक बोल पर हरियाणवी लोक नृत्य पेश किया जाएगा। गुरु द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी किरारोद के छात्र संदेशे आते हैं गीत पर देशभक्ति नृत्य करेंगे जबकि पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल की छात्राएं ओर रंग दे पर राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। संतोष मेमोरियल स्कूल के मूक बधिर बच्चे हम लोगों को समझ सको तो सामूहिक गान पेश करेंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
समारोह में इन्हें किया जाएगा सम्मानित
महेंद्रगढ़। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह में 14 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। करीब 30 लघु सचिवालय, तहसील सहित विभिन्न विभागों में लगे कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा करीब पांच पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। संवाद
-- -- -- -- -- --
चौक चौराहों व नाकों पर तैनात पुलिस
महेंद्रगढ़। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर व सदर पुलिस थाना प्रभारियों की ओर से हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि शहर के आकोदा चौक, राव तुलाराम चौक, दुलोठ, महाराणा प्रताप चौक, महाराजा शूरसैनी चौक, माजरा चुंगी पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस की टीम की ओर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर भी निरीक्षण कर जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
इसी प्रकार महेंद्रगढ़ में उप मंडल स्तरीय समारोह में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, कनीना में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव व नांगल चौधरी में एनआईटी फरीदाबाद के विधायक सतीश कुमार फागणा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल को विशेष तरीके से सजाया गया है।
समारोह के दिन की समय-सारणी
गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रातः 09:58 बजे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ होगी। इसके ठीक बाद 10:00 से 10:02 बजे तक ध्वजारोहण और राष्ट्र धुन बजाई जाएगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 10:02 से 10:10 बजे तक मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद 10:10 से 10:25 बजे तक उनका संबोधन होगा। 10:25 से 10:35 बजे तक मार्च पास्ट, 10:35 से 10:40 बजे तक पीटी शो और 10:40 से 11:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। अंत में 11:00 से 11:20 बजे तक झांकियों का प्रदर्शन और 11:20 से 11:30 बजे तक पुरस्कार वितरण के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
मार्च पास्ट में दिखेगा अनुशासन का संगम
समारोह के मुख्य आकर्षण मार्च पास्ट में कुल 10 टुकड़ियां अपने अनुशासन का परिचय देंगी। इसमें पुलिस प्लैटून पुरुष व महिला के साथ-साथ होमगार्ड प्लैटून अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। युवाओं और बच्चों की भागीदारी के रूप में एनसीसी लड़के व लड़कियां, रेड क्रॉस ब्रिगेड, स्काउट प्लैटून, गाइड प्लैटून, कब प्लैटून और बुलबुल प्लैटून की एक-एक टुकड़ी कदमताल करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिखरेगी लोक देशभक्ति की छटा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान एसडी ककराला की ओर से हरियाणा एक हरियाणवी एक बोल पर हरियाणवी लोक नृत्य पेश किया जाएगा। गुरु द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी किरारोद के छात्र संदेशे आते हैं गीत पर देशभक्ति नृत्य करेंगे जबकि पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल की छात्राएं ओर रंग दे पर राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। संतोष मेमोरियल स्कूल के मूक बधिर बच्चे हम लोगों को समझ सको तो सामूहिक गान पेश करेंगे।
समारोह में इन्हें किया जाएगा सम्मानित
महेंद्रगढ़। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह में 14 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। करीब 30 लघु सचिवालय, तहसील सहित विभिन्न विभागों में लगे कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा करीब पांच पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। संवाद
चौक चौराहों व नाकों पर तैनात पुलिस
महेंद्रगढ़। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर व सदर पुलिस थाना प्रभारियों की ओर से हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि शहर के आकोदा चौक, राव तुलाराम चौक, दुलोठ, महाराणा प्रताप चौक, महाराजा शूरसैनी चौक, माजरा चुंगी पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस की टीम की ओर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर भी निरीक्षण कर जांच की जा रही है। संवाद

फोटो संख्या:76- दुलाेठ नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी

फोटो संख्या:76- दुलाेठ नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी

फोटो संख्या:76- दुलाेठ नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी