नारनौल। बड़कौदा में सेवानिवृत्त फौजी के गेट का ताला तोड़कर घर से लाखों रुपये के आभूषण व नकदी चोरी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बड़कोदा निवासी सेवानिवृत्त फौजी गोपीचंद ने एफआईआर में बताया कि 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे वह और उसकी पत्नी रिश्तेदारी गांव सीहा गए थे। उनके बच्चे बाहर नौकरी करते हैं। उन्हें उसके छोटे भाई के फोन से सूचने मिली की उसके घर का ताला टूटा हुआ है।
वापस आए तो घर का ताला टूटा मिला और लोहे की अलमारियों और संदूकों के ताले टूटे हुए थे। सोने चांदी के जेवरात के डिब्बे खाली पड़े थे।
उनके घर से गले की चेन दो, कानों की झुमकी दो जोड़ी, कानों के बाले 6 जोड़ी, गले के हार दो, गले के मंगलसूत्र चार, नाक की नथ तीन, अंगूठी 9, नाक की लोंग चार व नाक का कांटा दो और चांदी के जेवरात पाजेब चांदी की 13 जोड़ी, सटका तागड़ी का एक, चुटकी 18 जोड़ी, अंगूठी पांच, कानों की झुमकी एक, सिक्का दस, दीपक छोटा दो, चौथ माता की मूर्ति एक व नकद 85,000 रुपये गायब थे।