सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Major General Arvind Yadav of Neerpur was awarded the Distinguished Service Medal.

Mahendragarh-Narnaul News: नीरपुर के मेजर जनरल अरविंद यादव को मिला विशिष्ट सेवा मेडल

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
Major General Arvind Yadav of Neerpur was awarded the Distinguished Service Medal.
फोटो 1मेजर जनरल अरविंद यादव
विज्ञापन
नारनौल। सैनिकों की खान कहे जाने वाले गांव नीरपुर निवासी मेजर जनरल अरविंद यादव को 77वें गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट सेवा पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
Trending Videos


विशिष्ट सेवा मेडल भारतीय सशस्त्र सेनाओं का एक प्रतिष्ठित सैन्य सम्मान है जो असाधारण या उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि मेजर जनरल अरविंद यादव गांव अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक स्व. डॉ. जेएस यादव के पुत्र हैं। उन्होंने 1988 में भारतीय सेना में बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट अपनी सेवा आरंभ की थीं और विभिन्न पदों पर देश जे विभिन्न हिस्सों में रहते हुए अपनी कर्तव्य परायणता का लोहा मनवाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वे इस पद पर पहुंचने वाले जिले के एकमात्र सैन्य अधिकारी हैं। फिलहाल वे नई दिल्ली में भारतीय तोपखाना के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

मेजर जनरल अरविंद यादव के पिता डॉ. जेएस यादव अंतरराष्ट्रीय स्तर के जीव वैज्ञानिक थे। उन्होंने कुरुक्षेत्र में यादव धर्मशाला की स्थापना की थी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ाते हुए वे दक्षिणी हरियाणा के सभी छात्रों के अभिभावक थे।

मेजर जनरल अरविंद यादव को यह पदक भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर एवं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। क्षेत्र के अनेक राजनीतिज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने हर्ष जताते हुए इसे अहीरवाल की मिट्टी का सम्मान बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed