{"_id":"6979cb07918c81be9a07897a","slug":"video-narnaul-no-compromise-on-childrens-health-puneet-bulan-2026-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल: बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं: पुनीत बुलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल: बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं: पुनीत बुलान
जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस पुनीत बुलान ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़–नारनौल क्षेत्र में बच्चों में दांतों से संबंधित रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, जो आने वाले समय में एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बचपन में होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों को यदि समय रहते नहीं रोका गया, तो इसका सीधा असर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ेगा, जिसकी भरपाई बाद में संभव नहीं होगी।
पुनीत बुलान ने बताया कि फास्ट फूड की बढ़ती आदत, अभिभावकों में दंत-स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की कमी तथा सरकारी स्कूलों में नियमित दंत-स्वास्थ्य जांच शिविर न होने के कारण आज अनेक बच्चे दांतों की सड़न, संक्रमण और असहनीय पीड़ा झेलने को मजबूर हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट शब्दों में मांग की कि सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित दंत-स्वास्थ्य जांच, बच्चों एवं अभिभावकों के लिए जागरूकता अभियान तथा प्राथमिक उपचार की ठोस व्यवस्था तुरंत लागू की जाए।
पुनीत बुलान ने हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि बच्चों में बढ़ते दंत-रोगों को प्राथमिकता देते हुए डॉक्टरों की विशेष टीम गठित की जाए और सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित दंत-स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर तुरंत शुरू किए जाए, ताकि बच्चों को समय पर इलाज मिल सके और भविष्य की बड़ी बीमारी को रोका जा सके।
अंत में पुनीत बुलान ने कहा कि बच्चों की सेहत कोई राजनीतिक विषय नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक और नैतिक जिम्मेदारी है, और इस विषय में किसी भी स्तर पर लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।