{"_id":"697b9f490f2f850c8d0dd9c1","slug":"no-electricity-poles-or-safe-lines-in-hasanpurs-bpl-colony-narnol-news-c-196-1-nnl1004-135427-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: हसनपुर की बीपीएल कॉलोनी में बिजली खंभे न सुरक्षित लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: हसनपुर की बीपीएल कॉलोनी में बिजली खंभे न सुरक्षित लाइन
विज्ञापन
फोटो 2पुनीत बुलान
विज्ञापन
नारनौल। हसनपुर की बीपीएल कॉलोनी में बिजली व्यवस्था को लेकर स्थिति लगातार गंभीर और चिंताजनक है। कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर तो स्थापित है लेकिन वह काफी दूरी पर है। वहां आज तक न तो बिजली के खंभे लगाए गए हैं और न ही सुरक्षित बिजली लाइन डाली गई है।
कॉलोनीवासी मजबूरी में अपने घरों की छतों के ऊपर से लंबी दूरी तक अस्थायी तार खींचकर बिजली उपयोग कर रहे हैं जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर 10-15 बार प्रशासन एवं बिजली बोर्ड को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।
यूथ कांग्रेस महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष पुनीत बुलान ने कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर हसनपुर बीपीएल कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर के अनुरूप खंभे लगाकर सुरक्षित बिजली लाइन नहीं डाली गई तो यूथ कांग्रेस द्वारा बिजली बोर्ड के खिलाफ महेंद्रगढ़ जिले का अब तक का सबसे बड़ा जन-आंदोलन किया जाएगा।
Trending Videos
कॉलोनीवासी मजबूरी में अपने घरों की छतों के ऊपर से लंबी दूरी तक अस्थायी तार खींचकर बिजली उपयोग कर रहे हैं जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर 10-15 बार प्रशासन एवं बिजली बोर्ड को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।
यूथ कांग्रेस महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष पुनीत बुलान ने कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर हसनपुर बीपीएल कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर के अनुरूप खंभे लगाकर सुरक्षित बिजली लाइन नहीं डाली गई तो यूथ कांग्रेस द्वारा बिजली बोर्ड के खिलाफ महेंद्रगढ़ जिले का अब तक का सबसे बड़ा जन-आंदोलन किया जाएगा।