{"_id":"686c167719d9663efc0be454","slug":"on-the-last-day-579-students-deposited-their-fees-in-pg-and-542-in-womens-college-narnol-news-c-196-1-nnl1003-126848-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: पीजी में अंतिम दिन 579 व महिला कॉलेज में 542 ने करवाई फीस जमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: पीजी में अंतिम दिन 579 व महिला कॉलेज में 542 ने करवाई फीस जमा
विज्ञापन

फोटो नंबर-16महिला कॉलेज में दस्तावेजों की जांच करवाती छात्राएं। संवाद
नारनौल। राजकीय महाविद्यालयों में चार जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद सोमवार को फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि रही। सभी छात्रों को सात जुलाई को ऑनलाइन फीस जमा करवानी थी।
इसे लेकर राजकीय महाविद्यालय के दाखिला प्रभारी डॉ. सतीश सैनी ने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन दोपहर तक बीए के कुल 245 छात्रों, बीसीए के 26, बीएससी लाइफ साइंस के 87, बीएससी फिजिकल साइंस में 128, बीबीए में 21 और बीकॉम कुल 72 छात्रों ने फीस जमा करवाई।
वहीं, महिला कॉलेज की दाखिला प्रभारी डॉ. ममता सिद्धार्थ ने बताया कि उनके पास बीए में कुल 315, बीकॉम में 54, बीएससी लाइफ साइंस में 89 और बीएससी फिजिकल साइंस में 84 छात्राओं ने फीस जमा करवाई। दाखिला प्रभारी ने बताया कि दोनों कॉलेजों में दस्तावेज की जांच चल रही है।
इसके लिए टीम कॉलेज में बैठी रहती हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी छात्र फीस जमा करवाने के बाद यह न समझे कि उनका दाखिला हो गया है। उन्होंने बताया कि जब तक कॉलेज में दस्तावेजों की जांच नहीं करवाई जाती, तब तक दाखिला नहीं होगा।
डॉ. सतीश सैनी ने बताया कि छात्र कॉलेज में आकर जल्द से जल्द अपने दस्तावेजों की जांच करवा दें। उन्होंने बताया कि अब 9 जुलाई फिजिकल काउंसिलिंग होगी जिसमें उन छात्रों को दाखिला दिया जाएगा जिसका नंबर किसी कारणवश पहली व दूसरी मेरिट सूची में नहीं आया।
दाखिला प्रभारी ने बताया कि अब ऐसे छात्र 9 जुलाई को दाखिले के लिए कॉलेज पहुंच जाए जिससे उनको आगे परेशानी न हो।
विज्ञापन

Trending Videos
इसे लेकर राजकीय महाविद्यालय के दाखिला प्रभारी डॉ. सतीश सैनी ने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन दोपहर तक बीए के कुल 245 छात्रों, बीसीए के 26, बीएससी लाइफ साइंस के 87, बीएससी फिजिकल साइंस में 128, बीबीए में 21 और बीकॉम कुल 72 छात्रों ने फीस जमा करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, महिला कॉलेज की दाखिला प्रभारी डॉ. ममता सिद्धार्थ ने बताया कि उनके पास बीए में कुल 315, बीकॉम में 54, बीएससी लाइफ साइंस में 89 और बीएससी फिजिकल साइंस में 84 छात्राओं ने फीस जमा करवाई। दाखिला प्रभारी ने बताया कि दोनों कॉलेजों में दस्तावेज की जांच चल रही है।
इसके लिए टीम कॉलेज में बैठी रहती हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी छात्र फीस जमा करवाने के बाद यह न समझे कि उनका दाखिला हो गया है। उन्होंने बताया कि जब तक कॉलेज में दस्तावेजों की जांच नहीं करवाई जाती, तब तक दाखिला नहीं होगा।
डॉ. सतीश सैनी ने बताया कि छात्र कॉलेज में आकर जल्द से जल्द अपने दस्तावेजों की जांच करवा दें। उन्होंने बताया कि अब 9 जुलाई फिजिकल काउंसिलिंग होगी जिसमें उन छात्रों को दाखिला दिया जाएगा जिसका नंबर किसी कारणवश पहली व दूसरी मेरिट सूची में नहीं आया।
दाखिला प्रभारी ने बताया कि अब ऐसे छात्र 9 जुलाई को दाखिले के लिए कॉलेज पहुंच जाए जिससे उनको आगे परेशानी न हो।