{"_id":"693b2322fab20c9ffa0d4746","slug":"pole-installation-work-in-final-stage-now-waiting-for-lights-narnol-news-c-196-1-nnl1003-133393-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: अंतिम चरण में पोल लगाने का काम, अब लाइटों का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: अंतिम चरण में पोल लगाने का काम, अब लाइटों का इंतजार
विज्ञापन
फोटो नंबर-23जलमहल से नई अनाज मंडी तक लगाए जा रहे लाइटों के पोल। संवाद
विज्ञापन
नारनौल। शहर में प्रमुख मार्गों को रोशन करने के लिए बिजली के पोल लगाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब केवल लाइटों की खेप आने का इंतजार है। अंतिम चरण में जल महल से नई अनाज मंडी तक पोल लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
यह संपूर्ण स्ट्रीट लाइट परियोजना शहर में करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य मुख्य मार्गों को सुरक्षित और रोशन बनाना है।
काठ मंडी, सीआईए रोड, निजामपुर रोड और नेताजी सुभाष स्टेडियम रोड जैसे मार्गों पर जहां लंबे समय से लाइटों की कमी के कारण अंधेरा रहता था, वहां अब पोल लगा दिए गए हैं।
प्रत्येक पोल पर 90 वॉट की उच्च क्षमता वाली एलइडी लाइटें लगाई जानी हैं। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार लाइटों का स्टॉक जल्द पहुंचेगा और जनवरी तक सभी पोल पर लाइटें भी लगा दी जाएंगी।
इसके अलावा, रविदास मार्ग से बड़ा तालाब तक का क्षेत्र जो कई महीनों से अंधेरे में डूबा रहता था। इस मार्ग पर लाइट लगाने का कार्य छलक नाले के निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ था लेकिन ठेकेदार के भुगतान में देरी के चलते लाइटें स्थापित नहीं हो सकी थीं।
हाल ही में नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को लगभग दो करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के बाद उसने पूरे मार्ग पर लाइटें लगा दी हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर अंधेरे के कारण रात के समय आवागमन में काफी कठिनाई होती थी। अब लाइटें लगने से कई मोहल्लों के लोगों को राहत मिली है और क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ी है।
वर्जन-
पूरे शहर में जहां पोल लगे हैं वहां लाइट भी जल्द लगाई जाएगी। यह काम नौ करोड़ रुपये की लागत से किया है। अगले में महीने तक 90 वॉट की लाइट भी आ जाएगी जिन्हें जल्द इन पोल पर लगाया जाएगा। -सोहन सिंह, एमई नगर परिषद, नारनौल
Trending Videos
यह संपूर्ण स्ट्रीट लाइट परियोजना शहर में करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य मुख्य मार्गों को सुरक्षित और रोशन बनाना है।
काठ मंडी, सीआईए रोड, निजामपुर रोड और नेताजी सुभाष स्टेडियम रोड जैसे मार्गों पर जहां लंबे समय से लाइटों की कमी के कारण अंधेरा रहता था, वहां अब पोल लगा दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक पोल पर 90 वॉट की उच्च क्षमता वाली एलइडी लाइटें लगाई जानी हैं। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार लाइटों का स्टॉक जल्द पहुंचेगा और जनवरी तक सभी पोल पर लाइटें भी लगा दी जाएंगी।
इसके अलावा, रविदास मार्ग से बड़ा तालाब तक का क्षेत्र जो कई महीनों से अंधेरे में डूबा रहता था। इस मार्ग पर लाइट लगाने का कार्य छलक नाले के निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ था लेकिन ठेकेदार के भुगतान में देरी के चलते लाइटें स्थापित नहीं हो सकी थीं।
हाल ही में नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को लगभग दो करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने के बाद उसने पूरे मार्ग पर लाइटें लगा दी हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग पर अंधेरे के कारण रात के समय आवागमन में काफी कठिनाई होती थी। अब लाइटें लगने से कई मोहल्लों के लोगों को राहत मिली है और क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ी है।
वर्जन-
पूरे शहर में जहां पोल लगे हैं वहां लाइट भी जल्द लगाई जाएगी। यह काम नौ करोड़ रुपये की लागत से किया है। अगले में महीने तक 90 वॉट की लाइट भी आ जाएगी जिन्हें जल्द इन पोल पर लगाया जाएगा। -सोहन सिंह, एमई नगर परिषद, नारनौल