{"_id":"695eb1d59b1a662f210d9707","slug":"sachin-adalpurs-team-has-secured-a-place-in-the-super-eight-narnol-news-c-203-1-mgh1004-123075-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: सचिन आदलपुर की टीम ने सुपर आठ में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: सचिन आदलपुर की टीम ने सुपर आठ में बनाई जगह
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महेंद्रगढ़। बीजेआरडी क्रिकेट महाकुंभ में शनिवार से सुपर-8 में स्थान बनाने वाली टीमों के बीच मुकाबले शुरू होंगे। बुधवार को दो मुकाबले जीतकर सचिन आदलपुर सुपर-8 में जगह बनाई। क्रिकेट प्रबंधक संदीप फौजी ने बताया कि पहला मुकाबला सैग्नो ट्रोप्स-11 जयपुर व जीआर जूनियर जयपुर के मध्य मुकाबला खेला गया।
जीआर जूनियर जयपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया गया। सैंगों ट्रोप्स ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट पर 77 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जयपुर की टीम ने 11.4 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई। सैंगों ट्रोप्स ने तीन रन से मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में साकेत शर्मा ने 14 बॉल में 23 रन व 1.4 ओवर में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ दा मैच दिया गया।
दूसरा मुकाबला सचिन आदलपुर व जीआर जूनियर जयपुर के मध्य खेला गया। जयपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सचिन आदलपुर की टीम ने निर्धारित 9.1 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई।
वहीं तीसरा मुकाबला सचिन आदलपुर व सैंगों ट्रोप्स 11 के मध्य खेला गया। सचिन आदलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सैंगों ट्रोप्स 11 ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट पर 103 रन बनाए।
सचिन आदलपुर ने 8.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 104 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। मुकाबले जीत के साथ आदलपुर की टीम ने सुपर आठ में जगह बनाई। इस मुकाबले में विशाल ने 13 बॉल में 28 रन पर नॉट आउट रहे।
Trending Videos
महेंद्रगढ़। बीजेआरडी क्रिकेट महाकुंभ में शनिवार से सुपर-8 में स्थान बनाने वाली टीमों के बीच मुकाबले शुरू होंगे। बुधवार को दो मुकाबले जीतकर सचिन आदलपुर सुपर-8 में जगह बनाई। क्रिकेट प्रबंधक संदीप फौजी ने बताया कि पहला मुकाबला सैग्नो ट्रोप्स-11 जयपुर व जीआर जूनियर जयपुर के मध्य मुकाबला खेला गया।
जीआर जूनियर जयपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया गया। सैंगों ट्रोप्स ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट पर 77 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जयपुर की टीम ने 11.4 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई। सैंगों ट्रोप्स ने तीन रन से मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में साकेत शर्मा ने 14 बॉल में 23 रन व 1.4 ओवर में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ दा मैच दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मुकाबला सचिन आदलपुर व जीआर जूनियर जयपुर के मध्य खेला गया। जयपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सचिन आदलपुर की टीम ने निर्धारित 9.1 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई।
वहीं तीसरा मुकाबला सचिन आदलपुर व सैंगों ट्रोप्स 11 के मध्य खेला गया। सचिन आदलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सैंगों ट्रोप्स 11 ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट पर 103 रन बनाए।
सचिन आदलपुर ने 8.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 104 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। मुकाबले जीत के साथ आदलपुर की टीम ने सुपर आठ में जगह बनाई। इस मुकाबले में विशाल ने 13 बॉल में 28 रन पर नॉट आउट रहे।