{"_id":"697b9e3e6c49de09a801e73b","slug":"singing-shri-ram-katha-will-not-cause-heart-problems-rambhadracharya-narnol-news-c-196-1-nnl1004-135462-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीराम कथा गाने से नहीं होगी दिल की समस्या : रामभद्राचार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीराम कथा गाने से नहीं होगी दिल की समस्या : रामभद्राचार्य
विज्ञापन
फोटों नंबर-24नारनौल के जौरासी धाम में रामकथा कहते स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी । स्रोत-आयोजक
विज्ञापन
नारनौल। जोरासी धाम श्याम मंदिर में आयोजित 151 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के छठे दिन वीरवार को कथा स्थल पर भव्य संत समागम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत आर्यवर्त सेवा न्यास के संस्थापक विनीत पिलानिया ने परिवार सहित जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य का विधिवत पूजन व स्वागत से की।
मंच पर मौजूद बड़े संतों समेत किन्नर समाज के लोगों ने भी जगतगुरु रामभद्राचार्य का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। जगतगुरु रामभद्राचार्य ने पंडाल में मौजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी पर कहा कि जोरासी में श्रद्धालुओं की भक्ति को देखकर ऐसा लगता है कि यहां श्रीराम कथा सात दिन नहीं बल्कि 10 दिनों तक चलनी चाहिए।
रामभद्राचार्य ने कथा से पहले कहा कि आज जया एकादशी है। जो आज की कथा सुन लेगा वह कभी पराजित नहीं होगा। वही रामभद्राचार्य ने कहा कि यह इतना सुंदर कीर्तन है कि इसको गाने से दिल की समस्या कभी नहीं होगी।
हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री फणेंद्रनाथ शर्मा, विराट नगर कोटपूतली से विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर, कोटपूतली से विधायक महेश सोढ़ा, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार, नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, दादरी से भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष किरन कलकल समेत कई भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने आशीर्वाद लिया।
गोवर्धन धाम से जौरासी पहुंचे 6 साल के बालब्रह्मचारी संत भगवत दास श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे।
Trending Videos
मंच पर मौजूद बड़े संतों समेत किन्नर समाज के लोगों ने भी जगतगुरु रामभद्राचार्य का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। जगतगुरु रामभद्राचार्य ने पंडाल में मौजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी पर कहा कि जोरासी में श्रद्धालुओं की भक्ति को देखकर ऐसा लगता है कि यहां श्रीराम कथा सात दिन नहीं बल्कि 10 दिनों तक चलनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामभद्राचार्य ने कथा से पहले कहा कि आज जया एकादशी है। जो आज की कथा सुन लेगा वह कभी पराजित नहीं होगा। वही रामभद्राचार्य ने कहा कि यह इतना सुंदर कीर्तन है कि इसको गाने से दिल की समस्या कभी नहीं होगी।
हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री फणेंद्रनाथ शर्मा, विराट नगर कोटपूतली से विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर, कोटपूतली से विधायक महेश सोढ़ा, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार, नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, दादरी से भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष किरन कलकल समेत कई भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने आशीर्वाद लिया।
गोवर्धन धाम से जौरासी पहुंचे 6 साल के बालब्रह्मचारी संत भगवत दास श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे।