{"_id":"695187823a6e3b794b0c9bfb","slug":"the-bachhod-team-emerged-victorious-in-the-cricket-tournament-narnol-news-c-203-1-sroh1011-122817-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: क्रिकेट प्रतियोगिता में बाछोद की टीम ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: क्रिकेट प्रतियोगिता में बाछोद की टीम ने मारी बाजी
विज्ञापन
फोटो संख्या:79- गांव सिहोर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शॉटट लगाता खिलाड़ी---संवाद
विज्ञापन
कनीना। सीहोर स्थित बाबा बिहारी दास खेल मैदान में आयोजित बाबा बिहारी दास क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही बाछोद की टीम को 31 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी दी गई।
वहीं द्वितीय स्थान पर रही भड़फ की टीम को 21 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी व तृतीय स्थान पर रही बचीनी की टीम को 11 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बाछोद और बचीनी की टीमें आमने-सामने रहीं। बचीनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। दूसरे सेमीफाइनल में गोरिया और भड़फ के बीच मुकाबला खेला गया। भड़फ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरिया की टीम 6 ओवर में 42 रन पर ऑलआउट हो गई और भड़फ ने फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला बाछोद और भड़फ के बीच खेला गया, जो दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। भड़फ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 79 रन बनाए। जवाब में बाछोद की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 80 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
समापन समारोह में सरपंच हरीश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, आयोजन कमेटी के सदस्यों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर क्लब प्रधान संदीप कुमार, मास्टर संजय, अनिल परदेसी, पूर्व प्रधान अशोक, राकेश, पवन, विजय, अश्विनी, देवेंद्र कुमार, बबलू जांगिड़, प्रीतम, नीरज, देवव्रत, बलजीत इंस्पेक्टर, विकास, प्रधान विकास, अजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
वहीं द्वितीय स्थान पर रही भड़फ की टीम को 21 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी व तृतीय स्थान पर रही बचीनी की टीम को 11 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बाछोद और बचीनी की टीमें आमने-सामने रहीं। बचीनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। दूसरे सेमीफाइनल में गोरिया और भड़फ के बीच मुकाबला खेला गया। भड़फ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरिया की टीम 6 ओवर में 42 रन पर ऑलआउट हो गई और भड़फ ने फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला बाछोद और भड़फ के बीच खेला गया, जो दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। भड़फ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 79 रन बनाए। जवाब में बाछोद की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 80 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
समापन समारोह में सरपंच हरीश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, आयोजन कमेटी के सदस्यों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर क्लब प्रधान संदीप कुमार, मास्टर संजय, अनिल परदेसी, पूर्व प्रधान अशोक, राकेश, पवन, विजय, अश्विनी, देवेंद्र कुमार, बबलू जांगिड़, प्रीतम, नीरज, देवव्रत, बलजीत इंस्पेक्टर, विकास, प्रधान विकास, अजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।