{"_id":"69525b0f92730f64d40a296e","slug":"video-congress-takes-out-protest-march-to-save-aravalli-mountain-range-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल: अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल: अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण राव के नेतृत्व में नारनौल में सुभाष पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक अरावली बचाओ अभियान को लेकर विरोध मार्च निकाला गया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुनीत बलान, रेवाड़ी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राज प्रकाश व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कृष्ण राव ने कहा कि अरावली बचाओ आंदोलन केवल एक अभियान नहीं बल्कि आम जन की सांसों, भविष्य और अस्तित्व से जुड़ा जनांदोलन है।
कृष्ण राव ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने जिस गलत नियत से कोर्ट में पैरवी की वो बेहद निंदनीय है और दुर्भाग्यपूर्ण रहा की पहाड़ों को ऊंचाई के आधार पर अरावली पर्वत श्रृंखला की परिभाषा में बदलाव किया जा रहा है जो ना केवल हमारे आज के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों पर भी गहरा असर डालेगा।
इस अवसर पर कृष्ण राव ने सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले को कांग्रेस व आम जन के संघर्ष की जीत बताते हुए कोर्ट का आभार जताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली को लेकर दिए गए 20 नवंबर के फैसले पर रोक लगाने का आदेश स्वागत योग्य है।
विधायक मंजू चौधरी ने कहा कि अरावली हमारी जीवन रेखा है। वहीं भाजपा सरकार की इसको लेकर मंशा सही नहीं है ।
उन्होंने कहा कि इस पर्वत श्रंखला की वजह से न केवल राजस्थान, बल्कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के लोगों को भोगौलिक रूप से बहुत फायदा हो रहा है। महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र में पहले ही खनन के कारण अरावली छलनी होती जा रही है।
युवा अध्यक्ष पुनीत बलान ने कहा कि अरावली एक नाम ही नहीं, बल्कि यह एक जीवन है। अरावली पर्वत श्रृंखला में हजारों जीव जंतु विचरण करते हैं। इससे हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लोगों को बहुत फायदा होता है। इसलिए अरावली का रहना सभी के लिए जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।