सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   The committee chairman described the allegations against Rao Inderjit as baseless.

Mahendragarh-Narnaul News: कमेटी चेयरमैन ने राव इंद्रजीत पर लग रहे आरोपों को बताया निराधार

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
The committee chairman described the allegations against Rao Inderjit as baseless.
विज्ञापन
मंडी अटेली। मार्केट कमेटी अटेली के चेयरमैन दिनेश जैलदार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। लोगों को पहले अपनी गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि राव इंद्रजीत सिंह ने उनके लिए क्या नहीं किया।
Trending Videos

यह बात उन्होंने अटेली में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत केवल एक नेता नहीं बल्कि अहीरवाल क्षेत्र के विकास के शिल्पकार हैं जिन्होंने न जाने कितने लोगों को राजनीति में स्थापित किया उन्हें परिपक्व किया और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह एक दूरदर्शी और जमीनी नेता हैं जो हमेशा क्षेत्र के हितों को सर्वोपरि रखते हुए विकास के लिए संघर्षरत रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें नीति आयोग में क्रियान्वयन एवं प्लानिंग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ मंत्री का दर्जा दिया जाना उनकी कार्यक्षमता, अनुभव और विकास के प्रति समर्पण का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि आज अहीरवाल क्षेत्र में जो विकास दिखाई दे रहा है वह राव इंद्रजीत सिंह की निरंतर मेहनत और दूर दृष्टि का परिणाम है। क्षेत्र में सड़कों का मजबूत जाल, रेल कॉरिडोर और लॉजिस्टिक हब की योजनाएं, शिक्षा के क्षेत्र में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सौगात, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए माजरा में एम्स और कोरियावास मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े प्रोजेक्ट क्षेत्र को नई पहचान दिला रहे हैं।
दिनेश जैलदार ने आगे कहा कि राव इंद्रजीत सिंह केवल वर्तमान विकास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आगामी रणनीति को लेकर भी पूरी तरह तत्पर रहते हैं। वे लगातार केंद्र सरकार के स्तर पर नई योजनाएं और बड़ी से बड़ी सौगात अहीरवाल क्षेत्र में लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed