{"_id":"6963e84dade09c56a204a4a8","slug":"the-shopkeeper-was-selling-counterfeit-harpic-and-colin-the-goods-were-seized-in-a-raid-narnol-news-c-196-1-nnl1004-134721-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: नकली हार्पिक व कॉलिन बेच रहा था दुकानदार, छापे में सामान किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: नकली हार्पिक व कॉलिन बेच रहा था दुकानदार, छापे में सामान किया जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी अटेली। अटेली क्षेत्र में नकली उत्पादों की बिक्री करने पर कंपनी ने पुलिस के साथ दबिश दी। इस दौरान कनीना चौक स्थित एक किराना स्टोर से 500 मिली 17 नग टॉयलेट क्लीनर हार्पिक व 500 मिली 3 नग ग्लास क्लीनर कोलिन बरामद किए गए। जांच में ये सभी उत्पाद नकली पाए गए। पुलिस ने नमूने अलग कर शेष सामान को सील कर कब्जे में ले लिया।
रेकिट बैंकीजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नकली उत्पाद बेचने की सूचना पर थाना अटेली पुलिस ने कनीना चौक स्थित एक किराना स्टोर पर छापेमारी की गई। इस संबंध में लीगल कंपनी नोएडा उत्तर प्रदेश में कार्यरत अधिवक्ता निश्चय जैन की ओर से थाना अटेली में शिकायत दी गई।
शिकायतकर्ता निश्चय जैन ने बताया कि उनकी रेकिट बैंकीजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नकली उत्पाद बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ जांच व कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। 10 जनवरी को वे उसकी कंपनी के फील्ड ऑफिसर मनोज वर्मा के साथ अटेली क्षेत्र में सर्वे पर थे।
इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि कनीना चौक के पास स्थित मां भगवती किराना स्टोर पर हार्पिक, कॉलिन व अन्य उत्पादों के नकली सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए निश्चय जैन अपने साथी मनोज वर्मा के साथ थाना अटेली पहुंचे और प्रबंधक अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया।
Trending Videos
रेकिट बैंकीजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नकली उत्पाद बेचने की सूचना पर थाना अटेली पुलिस ने कनीना चौक स्थित एक किराना स्टोर पर छापेमारी की गई। इस संबंध में लीगल कंपनी नोएडा उत्तर प्रदेश में कार्यरत अधिवक्ता निश्चय जैन की ओर से थाना अटेली में शिकायत दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता निश्चय जैन ने बताया कि उनकी रेकिट बैंकीजर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नकली उत्पाद बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ जांच व कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। 10 जनवरी को वे उसकी कंपनी के फील्ड ऑफिसर मनोज वर्मा के साथ अटेली क्षेत्र में सर्वे पर थे।
इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि कनीना चौक के पास स्थित मां भगवती किराना स्टोर पर हार्पिक, कॉलिन व अन्य उत्पादों के नकली सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए निश्चय जैन अपने साथी मनोज वर्मा के साथ थाना अटेली पहुंचे और प्रबंधक अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया।