{"_id":"697b9f084f4b477f78041597","slug":"the-final-match-will-be-between-3g-gurugram-and-sandeep-sdo-rewari-narnol-news-c-203-1-mgh1004-123641-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: थ्रीजी गुरुग्राम व संदीप एसडीओ रेवाड़ी के बीच होगा फाइनल मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: थ्रीजी गुरुग्राम व संदीप एसडीओ रेवाड़ी के बीच होगा फाइनल मुकाबला
विज्ञापन
फोटो संख्या:77- गांव पालड़ी पनिहारा में क्रिकेट प्रतियोगिता में टॉस के बाद हाथ मिलाते खिलाड़ी-
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। गांव पालड़ी पनिहारा में बाबा रूपा दास क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन वीरवार को सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गए। शुक्रवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला थ्रीजी गुरुग्राम व रेवाड़ी की टीमों के मध्य खेला जाएगा।
मंदिर कमेटी के प्रधान विजयपाल फौजी ने बताया कि बाबा रूपादास क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के मुकाबले करवाए गए।पहला मुकाबला पवन भगड़ाना व थ्रीजी गुरुग्राम के मध्य खेला गया।
थ्रीजी गुरुग्राम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पवन भगड़ाना की टीम एक रोचक मुकाबले को 17 से हार गए। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच प्रियांशु रहे जिन्होंने तीन ओवर 13 रन देकर तीन विकेट लिए।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मेरठ व रेवाड़ी के मध्य खेला गया। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 139 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रेवाड़ी की टीम ने नौ ओवर में जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच कपिल 81 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को थ्रीजी गुरूग्राम व रेवाड़ी के मध्य खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि वीरवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि राव दान सिंह के भाई राव राम कुमार व वशिष्ठ अतिथि संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप रहे।
55 किलोग्राम कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जेरपुर सीएचसी व बाबा रूपादास जाट के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें जेरपुर सीएचसी ने मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मकड़ौली व जेरपुर बी के मध्य खेला गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी उप प्रधान जग्गी, कुलदीप, रामावतार, कृष्ण, राजपाल, अशोक, रवि, कुलदीप, वीरेंद्र मौजूद रहे।
Trending Videos
मंदिर कमेटी के प्रधान विजयपाल फौजी ने बताया कि बाबा रूपादास क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल के मुकाबले करवाए गए।पहला मुकाबला पवन भगड़ाना व थ्रीजी गुरुग्राम के मध्य खेला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थ्रीजी गुरुग्राम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पवन भगड़ाना की टीम एक रोचक मुकाबले को 17 से हार गए। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच प्रियांशु रहे जिन्होंने तीन ओवर 13 रन देकर तीन विकेट लिए।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मेरठ व रेवाड़ी के मध्य खेला गया। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 139 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रेवाड़ी की टीम ने नौ ओवर में जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच कपिल 81 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रतियोगिता का फाइनल शुक्रवार को थ्रीजी गुरूग्राम व रेवाड़ी के मध्य खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि वीरवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि राव दान सिंह के भाई राव राम कुमार व वशिष्ठ अतिथि संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप रहे।
55 किलोग्राम कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जेरपुर सीएचसी व बाबा रूपादास जाट के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें जेरपुर सीएचसी ने मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मकड़ौली व जेरपुर बी के मध्य खेला गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी उप प्रधान जग्गी, कुलदीप, रामावतार, कृष्ण, राजपाल, अशोक, रवि, कुलदीप, वीरेंद्र मौजूद रहे।