{"_id":"69470ab6f61ce09bf4064831","slug":"the-schools-windows-and-doors-are-dilapidated-and-students-are-forced-to-study-while-sitting-on-the-floor-narnol-news-c-203-1-mgh1006-122592-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: स्कूल के खिड़की व दरवाजे जर्जर, जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: स्कूल के खिड़की व दरवाजे जर्जर, जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर विद्यार्थी
विज्ञापन
फोटो संख्या:53 स्कूल में टूटे पड़े दरवाजे। संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर के डूलाना रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पढ़ रहे हैं। स्कूल के भवन के दरवाजे व खिड़कियां जर्जर हो चुकी हैं। वहीं नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में बैठने के लिए बेंच तक उपलब्ध नहीं हैं। बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने पर मजबूर हैं।
इसी साल स्कूल की शुरु हुआ है और फिलहाल 136 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। संस्थान में 9 शिक्षकों की तैनाती की गई है और अब हाल ही में प्राचार्य की नियुक्ति की गई। स्कूल की शुरुआत तो हो गई लेकिन इसमें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं की गई हैं।
अगर स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति देखें तो यह भी कंडम हो चुका है और अब तक इसके सुधार की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है। शिक्षकों की ओर से इसमें अपने स्तर पर सुधर पर किया गया है। अब कक्षों में बैठने के लिए विद्यार्थियों को डेस्क की सुविधा नहीं मिल पा रही है। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी दरी पर बैठ रहे और कुछ बेंच भी डाले गए हैं।
वहीं, प्राचार्य के कक्ष में केवल एक कुर्सी और मेज डालकर व्यवस्था की गई है। शिक्षकों का कहना है कि शुरू से ही प्रस्ताव प्रक्रिया चल रही है और कई बार विभाग को प्रस्ताव भेजा है। अभी तक विभाग की ओर से सुविधाएं प्रदान नहीं की गई हैं। जर्जर दरवाजे व खिड़की भी नए लगवाने की दरकार है।
-- -- -- -- -- -- -
अपने स्तर पर सफाई करा रहे शिक्षक
स्कूल में विभाग की ओर से सफाई कर्मचारी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और न ही शौचालय की उचित व्यवस्था है। शिक्षक अपनी सैलरी से सफाई कर्मचारी नियुक्त किया हुआ जो सप्ताह में तीन दिन ही सफाई करने आता है। अन्य दिनों में स्वयंसेवक विद्यार्थी व शिक्षक ही सफाई कर रहे हैं।
-- -- -- -- -- --
पीने के पानी की गुणवत्ता खराब
संस्थान में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। पुरानी टंकी में सप्लाई का पानी आता है और इसकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। शिक्षकों ने भी पानी सुधार के लिए नई टंकी या आरओ की मांग की।
-- -- -- -- -- -- -
- वर्जन:
इस स्कूल की इसी सत्र से शुरुआत की गई है। प्राथमिक सुविधाएं संस्थान में उपलब्ध कराई गई हैं और अब अगले शैक्षणिक सत्र तक अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। इसके सुधार की प्रक्रिया अभी चल रही है और नए साल में इंफ्रस्ट्रक्चर, शैक्षणिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाएगी। -अलका, बीईओ, महेंद्रगढ़
Trending Videos
इसी साल स्कूल की शुरु हुआ है और फिलहाल 136 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। संस्थान में 9 शिक्षकों की तैनाती की गई है और अब हाल ही में प्राचार्य की नियुक्ति की गई। स्कूल की शुरुआत तो हो गई लेकिन इसमें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति देखें तो यह भी कंडम हो चुका है और अब तक इसके सुधार की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है। शिक्षकों की ओर से इसमें अपने स्तर पर सुधर पर किया गया है। अब कक्षों में बैठने के लिए विद्यार्थियों को डेस्क की सुविधा नहीं मिल पा रही है। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी दरी पर बैठ रहे और कुछ बेंच भी डाले गए हैं।
वहीं, प्राचार्य के कक्ष में केवल एक कुर्सी और मेज डालकर व्यवस्था की गई है। शिक्षकों का कहना है कि शुरू से ही प्रस्ताव प्रक्रिया चल रही है और कई बार विभाग को प्रस्ताव भेजा है। अभी तक विभाग की ओर से सुविधाएं प्रदान नहीं की गई हैं। जर्जर दरवाजे व खिड़की भी नए लगवाने की दरकार है।
अपने स्तर पर सफाई करा रहे शिक्षक
स्कूल में विभाग की ओर से सफाई कर्मचारी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और न ही शौचालय की उचित व्यवस्था है। शिक्षक अपनी सैलरी से सफाई कर्मचारी नियुक्त किया हुआ जो सप्ताह में तीन दिन ही सफाई करने आता है। अन्य दिनों में स्वयंसेवक विद्यार्थी व शिक्षक ही सफाई कर रहे हैं।
पीने के पानी की गुणवत्ता खराब
संस्थान में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। पुरानी टंकी में सप्लाई का पानी आता है और इसकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। शिक्षकों ने भी पानी सुधार के लिए नई टंकी या आरओ की मांग की।
- वर्जन:
इस स्कूल की इसी सत्र से शुरुआत की गई है। प्राथमिक सुविधाएं संस्थान में उपलब्ध कराई गई हैं और अब अगले शैक्षणिक सत्र तक अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। इसके सुधार की प्रक्रिया अभी चल रही है और नए साल में इंफ्रस्ट्रक्चर, शैक्षणिक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाएगी। -अलका, बीईओ, महेंद्रगढ़

फोटो संख्या:53 स्कूल में टूटे पड़े दरवाजे। संवाद

फोटो संख्या:53 स्कूल में टूटे पड़े दरवाजे। संवाद