{"_id":"6921fe1842b5e856e707ee41","slug":"the-wait-for-kanheli-road-dairy-shifting-has-been-long-narnol-news-c-17-roh1019-766535-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: कन्हेली रोड डेयरी शिफ्टिंग का लंबा हुआ इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: कन्हेली रोड डेयरी शिफ्टिंग का लंबा हुआ इंतजार
विज्ञापन
47...कन्हेली रोड न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स की गलियों में दबाई पानी की पाइप लाइन। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। कन्हेली रोड न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में डेयरी शिफ्टिंग का इंतजार लंबा होता जा रहा है। डेयरी संचालकों की ओर से पहले वहां सुविधाएं बढ़ाने की बात निगम अधिकारियों से की गई। इसके बाद अब वहां पर डेयरी शिपिंग से पहले पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
संबंधित अधिकारियों की मानें तो यहां सुविधाओं के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने और गलियां बनाने में करीब एक साल लग जाएगा। ऐसे में यह इंतजार और लंबा होता नजर आ रहा है।
उधर, नगर निगम की ओर से अब तक 60 से अधिक डेयरी संचालकों को नोटिस दिए जाने व एक डेयरी को सील किए जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन डेयरी संचालक भी फिलहाल वहां शिफ्टिंग के लिए तैयार नहीं होंगे।
इसका कारण डेयरियों का दूध कारोबार माना जा रहा है। दरअसल, दूध कारोबार प्रभावित होने की शंका के चलते डेयरी अभी वहां शिफ्ट नहीं हो रही हैं। कॉम्प्लेक्स में डेयरियों के लिए 252 प्लाॅट अलाॅट हैं लेकिन यहां कच्ची गली व नाले आदि मूलभूत सुविधाएं न होने के चलते अभी तक आधी डेयरियां भी यहां शिफ्ट नहीं हुई है।
अब नगर निगम ने नए कॉम्प्लेक्स में पानी, सीवेज, क्लीनिक व अन्य सुविधाएं प्रदान करने का कार्य तेज कर दिया है। यहां पर दो से तीन किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसका कार्य इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
वर्जन
कन्हेली रोड स्थित न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में डेयरी शिफ्ट होने पर एक बार तो दूध कारोबार प्रभावित होना स्वाभाविक है लेकिन वहां सुविधाएं बढ़ेंगी तो संचालक भी शिफ्ट हो जाएंगे।-अजय निझावन, प्रधान, डेयरी एसोसिएशन
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
वर्जन
कन्हेली रोड स्थित न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में निगम की ओर से लगभग 13 करोड़ रुपये से सुविधाएं बढ़ाई जाने लगी है जिसके तहत यहां पर पानी की पाइप लाइन बिछाई है। इसके अलावा गलियों का निर्माण, नाले, तालाब व क्लीनिक आदि भी बनाया जाना है। -मनजीत दहिया, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
Trending Videos
संबंधित अधिकारियों की मानें तो यहां सुविधाओं के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने और गलियां बनाने में करीब एक साल लग जाएगा। ऐसे में यह इंतजार और लंबा होता नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, नगर निगम की ओर से अब तक 60 से अधिक डेयरी संचालकों को नोटिस दिए जाने व एक डेयरी को सील किए जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन डेयरी संचालक भी फिलहाल वहां शिफ्टिंग के लिए तैयार नहीं होंगे।
इसका कारण डेयरियों का दूध कारोबार माना जा रहा है। दरअसल, दूध कारोबार प्रभावित होने की शंका के चलते डेयरी अभी वहां शिफ्ट नहीं हो रही हैं। कॉम्प्लेक्स में डेयरियों के लिए 252 प्लाॅट अलाॅट हैं लेकिन यहां कच्ची गली व नाले आदि मूलभूत सुविधाएं न होने के चलते अभी तक आधी डेयरियां भी यहां शिफ्ट नहीं हुई है।
अब नगर निगम ने नए कॉम्प्लेक्स में पानी, सीवेज, क्लीनिक व अन्य सुविधाएं प्रदान करने का कार्य तेज कर दिया है। यहां पर दो से तीन किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसका कार्य इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
वर्जन
कन्हेली रोड स्थित न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में डेयरी शिफ्ट होने पर एक बार तो दूध कारोबार प्रभावित होना स्वाभाविक है लेकिन वहां सुविधाएं बढ़ेंगी तो संचालक भी शिफ्ट हो जाएंगे।-अजय निझावन, प्रधान, डेयरी एसोसिएशन
वर्जन
कन्हेली रोड स्थित न्यू डेयरी कॉम्प्लेक्स में निगम की ओर से लगभग 13 करोड़ रुपये से सुविधाएं बढ़ाई जाने लगी है जिसके तहत यहां पर पानी की पाइप लाइन बिछाई है। इसके अलावा गलियों का निर्माण, नाले, तालाब व क्लीनिक आदि भी बनाया जाना है। -मनजीत दहिया, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम