कनीना। कनीना खंड के सीपीएलओ की ओर से रेलवे स्टेशन पार्क परिसर में हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की खंड स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। गांव अगिहार निवासी विनीत को खंड प्रधान ने हैं।
वहीं अजय कुमार को उप प्रधान, गोमला निवासी गौरव को सचिव, करीरा निवासी नवीन कुमार को उप सचिव, झाड़ली निवासी धर्मेंद्र को कोषाध्यक्ष व मोड़ी निवासी रोहित को सर्व सम्मति से संगठन मंत्री चुना गया।
जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि भविष्य में कनीना खंड के सभी पदाधिकारी भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों की समस्याओं और अधिकारों की आवाज मजबूती से उठाएंगे।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला इकाई का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे समय-समय पर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र, दीपक, रोहित, अजय, प्रदीप, संदीप, यशपाल, राजपाल, दीपक, राहुल, कुनाल, दीपक मौजूद रहे।