{"_id":"697b9e71c394d08ed30a9af3","slug":"x-ray-machine-started-after-a-week-relief-was-received-narnol-news-c-203-1-mgh1006-123632-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: एक सप्ताह बाद एक्स-रे मशीन शुरू, मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: एक सप्ताह बाद एक्स-रे मशीन शुरू, मिली राहत
विज्ञापन
फोटो संख्या:58 एक्स-रे कक्ष के बाहर लगी मरीजों की लाइन। संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर के नागरिक अस्पताल में एक सप्ताह से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन विभाग की ओर से दुरुस्त कराई गई है। मशीन खराब होने से रोजाना अस्पताल से 80 मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
अब विभाग की ओर से मशीन को दुरुस्त करवाकर मरीजों को सुविधा प्रदान की जा रही है। पिछले सप्ताह मशीन खराब होने के कारण मरीजों को बाहर एक्स-रे करवाने पड़ रहे थे।
मरीज रोजाना अस्पताल में आकर पूछताछ कर रहे थे और खराब मशीन की बात सुनकर बाहर एक्स-रे करवा रहे थे। 22 जनवरी के अंक में अस्पताल में एफसीआर इमेजिंग स्कैनर खराब, मरीज परेशान नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।
इसके बाद विभाग हरकत में आया और बीते रविवार को इंजीनियर को बुलाकर मशीन ठीक करवाई गई। दो दिन अस्पताल का अवकाश रहा और बुधवार को ही मरीजों को एक्स-रे सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया।
अस्पताल में नियमित रूप से 80 से 100 मरीज आ रहे हैं। इसमें सबसे अधिक ओपीडी हड्डी रोग संबंधी मरीजों की रहती है। चिकित्सक के पास जाने से पहले मरीजों को एक्स-रे करवाना पड़ता है।
इसके बाद ही चिकित्सक मरीज की हड्डियों में फ्रैक्चर, अंदरूनी चोट आदि चेक कर पाता है। एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मरीज बाहर एक्स-रे करवा रहे थे। इससे मरीजों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा था।
नागरिक अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा निशुल्क मिलती है जबकि बाहर मरीजों को 300 से 400 रुपये में एक्स-रे करवाना पड़ता है। इससे मरीजों पर आवागमन के साथ निजी लैब का खर्च आर्थिक दबाव बन रहा है। मशीन ठीक होने से मरीजों की भागदौड़ बचेगी।
Trending Videos
अब विभाग की ओर से मशीन को दुरुस्त करवाकर मरीजों को सुविधा प्रदान की जा रही है। पिछले सप्ताह मशीन खराब होने के कारण मरीजों को बाहर एक्स-रे करवाने पड़ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीज रोजाना अस्पताल में आकर पूछताछ कर रहे थे और खराब मशीन की बात सुनकर बाहर एक्स-रे करवा रहे थे। 22 जनवरी के अंक में अस्पताल में एफसीआर इमेजिंग स्कैनर खराब, मरीज परेशान नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।
इसके बाद विभाग हरकत में आया और बीते रविवार को इंजीनियर को बुलाकर मशीन ठीक करवाई गई। दो दिन अस्पताल का अवकाश रहा और बुधवार को ही मरीजों को एक्स-रे सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया।
अस्पताल में नियमित रूप से 80 से 100 मरीज आ रहे हैं। इसमें सबसे अधिक ओपीडी हड्डी रोग संबंधी मरीजों की रहती है। चिकित्सक के पास जाने से पहले मरीजों को एक्स-रे करवाना पड़ता है।
इसके बाद ही चिकित्सक मरीज की हड्डियों में फ्रैक्चर, अंदरूनी चोट आदि चेक कर पाता है। एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मरीज बाहर एक्स-रे करवा रहे थे। इससे मरीजों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा था।
नागरिक अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा निशुल्क मिलती है जबकि बाहर मरीजों को 300 से 400 रुपये में एक्स-रे करवाना पड़ता है। इससे मरीजों पर आवागमन के साथ निजी लैब का खर्च आर्थिक दबाव बन रहा है। मशीन ठीक होने से मरीजों की भागदौड़ बचेगी।

फोटो संख्या:58 एक्स-रे कक्ष के बाहर लगी मरीजों की लाइन। संवाद