{"_id":"582d8e744f1c1b55369005f7","slug":"girl","type":"story","status":"publish","title_hn":"किशोरी को किया अगवा ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
किशोरी को किया अगवा
palwal
Updated Thu, 17 Nov 2016 04:34 PM IST
विज्ञापन
- फोटो :
विज्ञापन
सदर थाना क्षेत्र से एक किशोरी को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लड़की के चाचा की शिकायत पर एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
मामले के जांच अधिकारी एएसआई राजपाल के अनुसार, एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि पांच नवंबर की रात को वह परिवार के साथ सोया हुआ था, तभी रात के समय करीब एक बजे उसे शोर सुनाई दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोर सुनकर वह जागा तो उसने देखा कि उसके भाई की 16 वर्षीय लड़की को गांव रायपुर (नूंह) निवासी मुनासिब उर्फ मुन्ना, शाकिर, आफताब, हथीन के गांव मठेपुर निवासी रमजान और छायंसा निवासी मंजू स्विफ्ट कार से ले जा रहे हैं। उसने उठकर शोर मचाया तो उक्त आरोपी लड़की को लेकर फरार हो चुके थे।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने लाज-शर्म के डर से आरोपियों से लड़की वापस लौटाने को कहा, लेकिन आरोपियों ने लड़की को लौटाने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों व अगवा किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।