{"_id":"581b18344f1c1bae31437715","slug":"war","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमीन के विवाद में दो गुटों में भिड़ंत, 30 लोग घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
जमीन के विवाद में दो गुटों में भिड़ंत, 30 लोग घायल
palwal
Updated Thu, 03 Nov 2016 04:28 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
खंड के गांव सतुआ गढी में जमीन के विवाद के चलते दो गुटों के बीच हुए झगड़े में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। झगड़े के दौरान दोनों गुटों की ओर से जमकर पथराव हुआ और हवाई फायर किए गए। घायलों को पलवल व फरीदाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया। झगड़े को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।
विज्ञापन
Trending Videos
एसएचओ देवेंद्र कुमार के अनुसार गांव सतुआ गढ़ी में यमुना की जमीन के मामले को लेकर दो गुटों की बीच में काफी समय से रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते गोवर्धन त्योहार की रात बच्चों द्वारा आतिशबाजी चलाने को लेकर दोनों गुटों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में ही वह कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों गुटों की ओर से हथियार निकल आए और उन्होंने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार इस हमले में दोनों गुटों के कई लोग लोग घायल हो गए, जिनकी संख्या तीस से ऊपर बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि झगड़े के दौरान दोनों गुटों के बीच हवाई फायर भी हुए। ग्रामीणों का कहना है कि और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया।
वहीं एसएचओ देवेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें अभी तक दोनों गुटों की ओर से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि झगड़े में घायल दोनों गुटों के लोग पलवल व फरीदाबाद के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनके बयान व शिकायत के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।