न पति न सास ने दिया साथ: देवर से तंग नीतू ने नहर में छलांग लगाकर दे दी जान; पुलिस को बरामद हुआ सुसाइट नोट
नीतू के पिता लखन ने आरोप लगाया है कि नीतू को उसका देवर रोहित भी प्रताड़ित करता था। थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि शिकायत मिली है।
विस्तार
शुक्रवार सुबह से लापता हुई हरियाणा के पलवल स्थित हथिन के मढनाका गांव की विवाहिता नीतू का शव रविवार दोपहर को बीघावली स्थित गुरुग्राम नहर पुल के पास मिल गया। ग्रामीणों ने सर्च अभियान चलाकर शव निकाला। शव मिलने के बाद मढनाका गांव के लोगों में आक्रोश बन गया।
सड़क पर शव रख लगाया जाम
ग्रामीणों ने हथीन नूंह रोड पर मृतका का शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलने पर हथीन थाना प्रभारी हरिकिशन एवं मण्डकौला चौकी पुलिस के कार्यकारी प्रभारी संजय मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात की और कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
कार्रवाई करने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण
ग्रामीण चाहते थे कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी हो इसके बाद में शव को उठाया जाएगा। लगभग एक घंटे तक ग्रामीणों एवं पुलिस के मध्य वार्ता हुई। थाना प्रभारी हरिकिशन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जो भी शिकायत देंगे उसको दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। समाचार भेजे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
इस बीच पुलिस को नीतू का एक सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि मण्डकौला पुलिस चौकी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय ने की। सुसाइड नोट में क्या लिखा है यह अभी घोषित नहीं किया गया है। इस बीच मृतका नीतू के पिता लखन ने हथीन थाना में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है कि 22 जनवरी को नीतू के साथ उसकी सास जगवती, ननद राजबाला, संतोष व नीतू के पति दिनेश ने मारपीट की थी।
मारपीट से नीतू खो चुकी थी मानसिक संतुलन
मारपीट से नीतू का मानसिक संतुलन खराब हो गया। लखन नीतू को मायके के गांव मढनाका में ले आए। 23 जनवरी को नीतू ने गुरुग्राम नहर में छलांग लगा दी। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि नीतू का सुसाइड नोट डायल 112 टीम को नहर की पटरी पर मिला है। सुसाइड नोट में एक अन्य विवाहिता द्वारा भी प्रताड़ित करने का उल्लेख है।
देवर करता था प्रताड़ित
नीतू के पिता लखन ने आरोप लगाया है कि नीतू को उसका देवर रोहित भी प्रताड़ित करता था। थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।