{"_id":"6973c88b21cce87820048636","slug":"tractor-loaded-with-rebar-overturns-on-hathin-bypass-two-workers-killed-palwal-news-c-24-1-pal1006-121174-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: हथीन बायपास पर सरिये से लदा ट्रैक्टर पलटा, दो श्रमिकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: हथीन बायपास पर सरिये से लदा ट्रैक्टर पलटा, दो श्रमिकों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। हथीन बायपास रोड पर शुक्रवार शाम सड़क हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। लोहे के सरियों से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही ट्रॉली पर सवार श्रमिक ट्रॉली और भारी सरियों के नीचे दब गया। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मोमिन और नासिर के रूप में हुई है।
हादसे के बाद बायपास पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलने पर सिटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। सिटी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नलहड़ स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों या साथियों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हथीन। हथीन बायपास रोड पर शुक्रवार शाम सड़क हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। लोहे के सरियों से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटते ही ट्रॉली पर सवार श्रमिक ट्रॉली और भारी सरियों के नीचे दब गया। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मोमिन और नासिर के रूप में हुई है।
हादसे के बाद बायपास पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलने पर सिटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। सिटी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नलहड़ स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों या साथियों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन