सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   The wait is over, Nuh will get the gift of four lane

Palwal News: इंतजार खत्म, नूंह को मिलेगी फोरलेन की सौगात

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 08:15 PM IST
विज्ञापन
The wait is over, Nuh will get the gift of four lane
विज्ञापन
राजमार्ग 248-ए होगा फोरलेन, गुरुग्राम–अलवर सफर होगा आसान
Trending Videos


180 करोड़ की लागत से नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक बदलेगी सड़क की तस्वीर
शेरसिंह डागर

नूंह। वर्षों से बदहाली झेल रहे गुरुग्राम–अलवर राजमार्ग (एनएच-248ए) को लेकर मेवात के लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की मंजूरी के बाद इस राजमार्ग को फोरलेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। अब टेंडर छोड़ने से जल्द बनने की आस जगी है। करीब 180 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क नूंह से हरियाणा–राजस्थान बॉर्डर तक फोरलेन में तब्दील की जाएगी, जिससे क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी। इससे आवागमनि आसान होने के साथ-साथ उद्योग व इलाके का विकास भी सुनिश्चित होगा।


गुरुग्राम–अलवर राजमार्ग 248-ए लंबे समय से जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे, संकरी सड़क और भारी ट्रैफिक के चलते यह मार्ग आए दिन हादसों का कारण बनता रहा है। नूंह जिला मुख्यालय से राजस्थान सीमा तक यह सड़क अब तक फोरलेन नहीं बन पाई थी, जबकि गुरुग्राम से नूंह तक का हिस्सा पहले ही चौड़ा किया जा चुका है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन



फोरलेन से बढ़ेगी सुरक्षा और रफ्तार


- यात्रा न केवल तेज बल्कि सुरक्षित भी होगी।

- सड़क चौड़ी होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

- जाम से राहत मिलेगी

-गुरुग्राम, नूंह, फिरोजपुर झिरका और अलवर के बीच आवागमन होगा सुगम।


ओवरब्रिज और आधुनिक सुविधाएं

परियोजना के तहत राजमार्ग पर चार फ्लाईओवर व ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से नूंह शहर के रिंग रोड, बड़कली चौक और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र शामिल हैं। इसके साथ ही डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, सड़क संकेतक और सुरक्षा मानकों के अनुसार आधुनिक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

व्यापार, रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा

फोरलेन बनने से मेवात क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। कृषि उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाना आसान होगा, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। गुरुग्राम और राजस्थान के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।


सरकार के फैसले का किया स्वागत

क्षेत्र के सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह परियोजना मेवात के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और लंबे समय से उपेक्षित इलाके को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी। एनएच-248ए का फोरलेन बनना सिर्फ सड़क निर्माण नहीं, बल्कि मेवात के सुरक्षित, तेज और समृद्ध भविष्य की नींव है। वहीं, विधायक आफताब अहमद ने खुशी जताते हुए कहा कि करीब डेढ़ दशक पहले कांग्रेस ने इसे नेशलन हाइवे-248 ए घोषित किया था। लेकिन उसके बाद वर्तमान सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हमने लगातार इसके लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष किया है जब ये कामयाबी मिली है। टेंडर छोड़ दिया है। इससे बड़ी राहत मिलेगी।

------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed