{"_id":"69738ac227bcc0a9d2085c6b","slug":"rs-20000-looted-at-knifepoint-on-delhi-mumbai-expressway-palwal-news-c-25-1-mwt1001-109460-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर चाकू दिखाकर 20 हजार लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर चाकू दिखाकर 20 हजार लूटे
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ितों का आरोप- खुद को गोरक्षक बताकर पहले ली तलाशी फिर लूट की
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर झिरका। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार देर रात चाकू दिखाकर लूट की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि फिरोजपुर झिरका के गांव शाहपुर के पास अज्ञात लोगों ने खुद को गोरक्षक बताकर दवाइयां ले जा रहे वाहन चालक और परिचालक से चाकू के बल पर 20 हजार रुपये की लूट लिए।
पीड़ितों के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे की है। दिल्ली निवासी राजू और दिल्लू टाटा मैजिक वाहन में दिल्ली से मध्यप्रदेश की ओर दवाइयों की खेप लेकर जा रहे थे। जब वे शाहपुर गांव के पास एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 73.1 पर पहुंचे, तो अचानक उनका वाहन खराब हो गया। उन्होंने टाटा मोटर्स की हेल्पलाइन पर संपर्क किया, लेकिन काफी देर तक कोई सहायता नहीं मिल सकी। मजबूरन दोनों वाहन में ही बैठकर मदद का इंतजार करने लगे।
इस दौरान एक कैंपर गाड़ी वहां आकर रुकी, जिसमें सवार कई लोग नीचे उतरे। पीड़ितों का आरोप है कि इन लोगों ने जबरन वाहन का शीशा नीचे करवाया और खुद को गोरक्षक बताते हुए गाड़ी की तलाशी लेने की बात कही। उन्होंने गोतस्करी के शक में सवाल-जवाब शुरू कर दिए। पीड़ितों ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि गाड़ी में दवाइयां हैं और वे वैध रूप से उन्हें मध्यप्रदेश ले जा रहे हैं। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने दोनों के मोबाइल छीन लिए और फोनपे का पिन पूछने लगे। जब पीड़ितों ने विरोध किया, तो चाकू राजू की गर्दन पर रखकर उसकी जेब से 20 हजार रुपये नकद छीन लिए गए। पीड़ितों ने बताया कि कैंपर गाड़ी पर राजस्थान का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था।
घटना के बाद पीड़ितों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गयी। घटना से स्थानीय लोगों में भी भारी रोष है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस रातभर गश्त पर थी और उनके संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं आई। फिर भी मामले की जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों में रोष, कहा- पुलिस नहीं करती नियमति पेट्रोलिंग
लोगों का कहना है कि रात के समय न तो पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग होती है और न ही एनएचएआई की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। पीड़ितों ने बताया कि लोगों से काफी मदद मांगी गयी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। जब सुबह हुई तो पुल के पास एक दुकान बनी दिखाई दी जहां पर दुकानदार से मदद मांगी गयी, दुकानदार आबिद ने चाय नाश्ता कराया और हर तरह से मदद की।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर झिरका। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार देर रात चाकू दिखाकर लूट की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि फिरोजपुर झिरका के गांव शाहपुर के पास अज्ञात लोगों ने खुद को गोरक्षक बताकर दवाइयां ले जा रहे वाहन चालक और परिचालक से चाकू के बल पर 20 हजार रुपये की लूट लिए।
पीड़ितों के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे की है। दिल्ली निवासी राजू और दिल्लू टाटा मैजिक वाहन में दिल्ली से मध्यप्रदेश की ओर दवाइयों की खेप लेकर जा रहे थे। जब वे शाहपुर गांव के पास एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 73.1 पर पहुंचे, तो अचानक उनका वाहन खराब हो गया। उन्होंने टाटा मोटर्स की हेल्पलाइन पर संपर्क किया, लेकिन काफी देर तक कोई सहायता नहीं मिल सकी। मजबूरन दोनों वाहन में ही बैठकर मदद का इंतजार करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान एक कैंपर गाड़ी वहां आकर रुकी, जिसमें सवार कई लोग नीचे उतरे। पीड़ितों का आरोप है कि इन लोगों ने जबरन वाहन का शीशा नीचे करवाया और खुद को गोरक्षक बताते हुए गाड़ी की तलाशी लेने की बात कही। उन्होंने गोतस्करी के शक में सवाल-जवाब शुरू कर दिए। पीड़ितों ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि गाड़ी में दवाइयां हैं और वे वैध रूप से उन्हें मध्यप्रदेश ले जा रहे हैं। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने दोनों के मोबाइल छीन लिए और फोनपे का पिन पूछने लगे। जब पीड़ितों ने विरोध किया, तो चाकू राजू की गर्दन पर रखकर उसकी जेब से 20 हजार रुपये नकद छीन लिए गए। पीड़ितों ने बताया कि कैंपर गाड़ी पर राजस्थान का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था।
घटना के बाद पीड़ितों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गयी। घटना से स्थानीय लोगों में भी भारी रोष है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस रातभर गश्त पर थी और उनके संज्ञान में ऐसी कोई घटना नहीं आई। फिर भी मामले की जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों में रोष, कहा- पुलिस नहीं करती नियमति पेट्रोलिंग
लोगों का कहना है कि रात के समय न तो पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग होती है और न ही एनएचएआई की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। पीड़ितों ने बताया कि लोगों से काफी मदद मांगी गयी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। जब सुबह हुई तो पुल के पास एक दुकान बनी दिखाई दी जहां पर दुकानदार से मदद मांगी गयी, दुकानदार आबिद ने चाय नाश्ता कराया और हर तरह से मदद की।