सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   Even after three years, the demands of Anganwadi workers were not fulfilled.

तीन साल बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे नहीं हुई पूरी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 24 Dec 2021 11:24 PM IST
विज्ञापन
Even after three years, the demands of Anganwadi workers were not fulfilled.
विज्ञापन
पलवल। आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन के तत्वावधान में बीती आठ दिसंबर से जारी हड़ताल 17वें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को भी सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लघु सचिवालय स्थित पार्क में एकत्रित हुईं और धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान उर्मिला रावत व रामरति दलाल ने की, जबकि संचालन जिला सचिव कृष्णा देवी ने किया। धरने में किसान संघर्ष समिति के नेता रूपराम तेवतिया, संयुक्त समिति के नेता देवी सिंह बेचैन ने पहुंचकर अपने विचार रखे।
loader
Trending Videos

जिला प्रधान उर्मिला रावत ने अपनी मांगों के बारे में बताया हुए कहा कि विभाग द्वारा बिना फोन व अन्य संसाधन दिए कार्यकर्ता पर ऑनलाइन काम का दबाव बनाना बंद किया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर 2018 में की गई कार्यकर्ता व सहायक के वेतन में 1500 एवं 750 रुपये की बढ़ोतरी को एरियर समेत दिया जाए। रिटायरमेंट पेंशन लागू की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों का बढ़ा किराया न देनेे पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी भी विभागीय प्रशिक्षण या बैठक में बुलाने पर टीए व डीए दिया जाए। दुर्घटना होने पर इलाज का पूरा खर्च व मृत्यु होने पर अन्य विभागों की तर्ज पर तीन लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। वर्दी की राशि बढ़े व सालाना कम से कम 1600 रुपये की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रामरति दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान देने की बजाय सभी सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर ज्यादा ध्यान दे रही है। विभागों का निजीकरण कर सरकार कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। यदि सभी विभागों को निजीकरण कर दिया जाएगा तो फिर गरीब जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा मानी गई मांगों को तीन साल बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है। विभाग ऑनलाइन काम का भारी दबाव बना रहा है। धरने को कमला देवी, राजवती, ओमवती, विमलेश, पसंदी, पुष्पा, सीमा, शशि, अनीता, सुषमा, सरोज, ऊषा ने भी संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed