{"_id":"68c1abb6ff7280a45b04d101","slug":"indranagars-connection-road-will-be-built-soon-assurance-of-providing-plots-to-the-villagers-of-mustafabad-palwal-news-c-24-1-gr11004-117680-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: जल्द बनेगा इंद्रानगर का संपर्क मार्ग, मुस्तफाबाद के ग्रामीणों को प्लॉट दिलाने का आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: जल्द बनेगा इंद्रानगर का संपर्क मार्ग, मुस्तफाबाद के ग्रामीणों को प्लॉट दिलाने का आश्वासन
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:17 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पलवल। भारी बारिश और यमुना के उफान से प्रभावित गांवों का हाल देखने बुधवार को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ट्रैक्टर पर बैठकर इंद्रानगर पहुंचे। साथ में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला और पूर्व विधायक दीपक मंगला भी थे। ग्रामीणों ने समस्याएं साझा कीं, जिनमें संपर्क मार्ग और पुलिया का मुद्दा प्रमुख रहा। मंत्री ने प्राथमिकता से निर्माण का भरोसा दिया।
पास के गांव मुस्तफाबाद से आए ग्रामीणों ने 100-100 गज के प्लॉट दिलाने की मांग दोहराई। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं प्रशासन से बात कर इसे पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुस्तफाबाद के सेफ हाउस का भी दौरा किया, जहां करीब सौ से अधिक लोग अपने परिवार और पशुओं के साथ ठहरे हुए थे। भोजन, पानी, दवाइयों और पशु चारे की व्यवस्था देख मंत्री ने राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर मुआवजा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि स्वास्थ्य जांच और पशु देखभाल नियमित रूप से की जा रही है। प्रशासन ने फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01275-298160 (पलवल), 01275-253836 (होडल) भी जारी किए हैं ।

Trending Videos
पास के गांव मुस्तफाबाद से आए ग्रामीणों ने 100-100 गज के प्लॉट दिलाने की मांग दोहराई। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं प्रशासन से बात कर इसे पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुस्तफाबाद के सेफ हाउस का भी दौरा किया, जहां करीब सौ से अधिक लोग अपने परिवार और पशुओं के साथ ठहरे हुए थे। भोजन, पानी, दवाइयों और पशु चारे की व्यवस्था देख मंत्री ने राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर मुआवजा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि स्वास्थ्य जांच और पशु देखभाल नियमित रूप से की जा रही है। प्रशासन ने फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01275-298160 (पलवल), 01275-253836 (होडल) भी जारी किए हैं ।