सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   leftinent ashish tanwar family worried about his, than know the news

लापता विमान का मलबा मिलने की आशीर्ष तंवर के परिजनों को मिली जानकारी

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 11 Jun 2019 11:12 PM IST
विज्ञापन
leftinent ashish tanwar family worried about his, than know the news
लापता विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिलने की जानकारी के बाद पायलट आशीष तंवर के घर पर जानकारी ल? - फोटो : Palwal
विज्ञापन
पलवल। नौ दिन पहले जोरहाट से लापता हुए एएन-े32 विमान का अरुणाचल प्रदेश में मलबा मिलने की सूचना जैसे ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर के परिजनों को मिली तो घर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों को मलबा मिलने की जानकारी एयरफोर्स ने दी। परिजनों का कहना है कि मलबे के आसपास किसी भी पायलट और अधिकारी के नहीं मिलने की बात कही जा रही है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि आशीष सकुशल लौटेंगे।
Trending Videos

बता दें कि आशीष तंवर की पत्नी संध्या, पिता राधेलाल व चाचा शिवनाराण अभी वहीं पर हैं तथा ऐयरफोर्स व सेना द्वारा जारी सर्च अभियान की पल-पल की जानकारी रखे हुए हैं। उधर अरुणाचल प्रदेश में विमान के मलबे की पुष्टी होने की जानकारी जैसे ही टेलीविजन चैनलों पर आई तो आशीष तंवर के घर आसपास के लोगों व रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया है। लोग वहां पहुंचकर उनसे इस बारे में जानकारी ले रहे थे कि विमान के साथ आशीष तंवर व उनके साथियों के बारे में भी कोई सुराग मिला है या नहीं। जैसे ही आशीष की मां को यह पता चला है कि विमान का मलबा मिला है तभी उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बस यह ही कर रही हैं कि उनका दिल कहता है कि बेटा सुरक्षित है। मेरा लाड़ला सकुशल लौटेगा। साथ ही सरकार से मांग की है कि उनके बेटे को भी जल्द से जल्द खोज निकाला जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव लांबा व प्रदेश सचिव संतराम मेघवाल ने मंगलवार को आशीष तंवर के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी तथा सरकार से मांग की है कि विमान का मलबा जहां मिला है, वहां आसपास पूरी फोर्स लगाकर सभी पायलटों व अधिकारियों की भी खोजबीन की जाए। उनका कहना है कि सरकार नौ दिन बाद केवल विमान का मलबा ही ढूंढ पाई है। सरकार की लापरवाही का ही नतीजा है कि नौ दिन से अधिकारी व पायलट लापता हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed