सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   620 municipal sanitation workers received Rs 9.30 crore in arrears.

Panchkula News: नगर निगम के 620 सफाई कर्मचारियों को मिला 9.30 करोड़ रुपये एरियर

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
620 municipal sanitation workers received Rs 9.30 crore in arrears.
विज्ञापन
छह साल से लंबित भुगतान जारी; मंत्री विपुल गोयल ने कर्मचारियों को चेक सौंपे, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। पंचकूला नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गई। निगम ने वर्ष 2017 से 2023 तक का एरियर जारी करते हुए 620 कर्मचारियों को कुल 9.30 करोड़ रुपये का भुगतान किया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने यह राशि कर्मचारियों को चेक के रूप में प्रदान की।
नगर निगम पंचकूला के कर्मचारियों को करीब 8 करोड़ रुपये जबकि कालका नगर परिषद के कर्मचारियों को लगभग 1 करोड़ रुपये का एरियर जारी किया गया। 2020 तक कालका नगर परिषद नगर निगम में शामिल थी, इसलिए उस अवधि का एरियर भी कर्मचारियों को मिल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर कुलभूषण गोयल ने की। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से उन कर्मचारियों को भी लाभ में शामिल किया गया है, जो अब सेवा से हट चुके हैं। ऐसे लगभग 100 कर्मचारी अथवा उनके परिवार भी इस योजना के दायरे में आएंगे। प्रति कर्मचारी औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये का एरियर मिला है, जिससे परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है।
विपुल गोयल ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मचारियों की सभी लंबित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ''वोट चोरी'' का मुद्दा बेबुनियाद है।
महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के बच्चों के लिए घोषित छात्रवृत्ति योजना भी लागू कर दी गई है। नगर निगम ने इस योजना पर अब तक लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए हैं। 37 बच्चों को 30 हजार से 50 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति दी गई है। तीन साल तक यह वजीफा उन बच्चों को मिलेगा जिन्होंने 60 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
कार्यक्रम में कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल, नगर निगम आयुक्त आरके सिंह, संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, ईओ जरनैल सिंह, एक्सईएन प्रमोद कुमार समेत पार्षद और कई अधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed