चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान राज्य में एंट्री व एग्जिट पाॅइंट सील कर दिए गए और प्रवेश व बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच करके समाज विरोधी तत्वों, नशा एवं शराब तस्करी में शामिल लोगों पर कार्रवाई की गई।
स्पेशल डीजीपी कानून-व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 600 से अधिक पुलिस कर्मियों की सहायता से चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों में 65 एंट्री और एग्जिट पाॅइंट पर नाके लगाए गए। 10 जिलों पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रूपनगर, मोहाली, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 1182 वाहनों की जांच की गई जिनमें से 234 के चालान काटे गए और 2 वाहनों को जब्त किया गया।
पुलिस टीमों ने कार्रवाई के दौरान 5 एफआईआर दर्ज की और 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। साथ ही युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान भी चलाया गया। पुलिस टीमों ने 346 स्थानों पर रेड की और 68 एफआईआर दर्ज कर नशा तस्करी के आरोप में 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 429 ग्राम अफीम, 6 किलोग्राम गांजा, 21 किलोग्राम भुक्की तथा 2.95 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। अभियान के दौरान 340 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और 40 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने एवं पुनर्वास केंद्रों पर उपचार के लिए भी राजी किया गया।