सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Will make Punjab a preferred destination for global industry: Mann

पंजाब को बनाएंगे ग्लोबल इंडस्ट्री के लिए पसंदीदा गंतव्य : मान

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
Will make Punjab a preferred destination for global industry: Mann
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार का दृष्टिकोण सरल और साफ है कि नीतिगत स्थिरता, निर्णय लेने में तेजी और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन प्रणाली से पंजाब को ग्लोबल इंडस्ट्री के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाया जाएगा। विदेश दौरे के अंतिम दिन दक्षिण कोरिया में पंजाब सरकार ने निवेश रोड शो निकाला। इसे कई कंपनियों का समर्थन मिला और प्रतिनिधियों ने पंजाब में निवेश में रुचि दिखाई।
Trending Videos

व्यापारिक नेताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब को स्थिर एवं पारदर्शी शासन वाला व भविष्य के निवेश के लिए पूरी तरह तैयार राज्य के रूप में चिह्नित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब का मजबूत औद्योगिक इको-सिस्टम, विश्वसनीय और सस्ती बिजली, कुशल एवं मेहनती श्रमिक बल व बड़े बाजारों से सुगम संपर्क सुविधाएं इसे निवेश के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पंजाब का विजन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में दक्षिण कोरिया के साथ प्रौद्योगिकी, नवाचार और परस्पर लाभकारी संबंधों से प्रेरित है। पंजाब को साहस, मेहनत, उद्यमिता, रचनात्मकता और मजबूत सामुदायिक समझ वाली धरती के रूप में जाना जाता है।पंजाब ने अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। अपनी औद्योगिक क्षमता का विस्तार किया है और निवेश के लिए नए रास्ते खोले हैं।
मान ने निवेशकों को 13 से 15 मार्च तक आईएसबी मोहाली कैंपस में होने वाले छठे प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया। सीएम ने उम्मीद जताई कि ऐसे निवेश न केवल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे बल्कि राज्य के आर्थिक विकास को और तेज करेंगे। उन्होंने दक्षिण कोरियाई निवेशकों को राज्य सरकार की ओर से हर मोर्चे पर पूर्ण समर्थन व सहयोग का भरोसा भी दिया और कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देना समय की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed