{"_id":"697e2ff20dc50d4c70025609","slug":"anti-gangsterism-campaign-continues-police-raid-727-locations-arrest-192-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-937826-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: गैंगस्टरां ते वार अभियान जारी, पुलिस ने 727 स्थानों पर की रेड, 192 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: गैंगस्टरां ते वार अभियान जारी, पुलिस ने 727 स्थानों पर की रेड, 192 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
12 भगोड़े अपराधियों को भी किया गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस का गैंगस्टरां ते वार अभियान जारी है। पुलिस ने शनिवार को राज्य में गैंगस्टरों के साथियों से जुड़े ठिकानों पर 727 रेड की। इस दौरान 192 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5 हथियार, 15 कारतूस और 6 मैगजीन बरामद की। साथ ही 12 भगोड़े अपराधियों (पीओ) को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस अभियान की शुरुआत 20 जनवरी को डीजीपी गौरव यादव ने की थी जिसके तहत पुलिस टीमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब के समन्वय से पूरे राज्य में विशेष कार्रवाई कर रही है। अभियान के दौरान 178 व्यक्तियों के खिलाफ रोकथाम कार्रवाई की गई जबकि 324 व्यक्तियों की जांच की गई और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वांछित अपराधियों/गैंगस्टरों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी गुप्त रूप से एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 पर दे सकते हैं।
वहीं पुलिस का युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान जारी है। पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करी के आरोप में 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 4 किलोग्राम हेरोइन, 200 ग्राम अफीम, 1253 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1.01 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। साथ ही 30 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने के लिए पुनर्वास केंद्रों पर इलाज कराने के लिए भी राजी किया गया।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस का गैंगस्टरां ते वार अभियान जारी है। पुलिस ने शनिवार को राज्य में गैंगस्टरों के साथियों से जुड़े ठिकानों पर 727 रेड की। इस दौरान 192 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5 हथियार, 15 कारतूस और 6 मैगजीन बरामद की। साथ ही 12 भगोड़े अपराधियों (पीओ) को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस अभियान की शुरुआत 20 जनवरी को डीजीपी गौरव यादव ने की थी जिसके तहत पुलिस टीमें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब के समन्वय से पूरे राज्य में विशेष कार्रवाई कर रही है। अभियान के दौरान 178 व्यक्तियों के खिलाफ रोकथाम कार्रवाई की गई जबकि 324 व्यक्तियों की जांच की गई और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वांछित अपराधियों/गैंगस्टरों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी गुप्त रूप से एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 पर दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं पुलिस का युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान जारी है। पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करी के आरोप में 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 4 किलोग्राम हेरोइन, 200 ग्राम अफीम, 1253 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1.01 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। साथ ही 30 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने के लिए पुनर्वास केंद्रों पर इलाज कराने के लिए भी राजी किया गया।
