{"_id":"697e302fa3e322b3170d7240","slug":"preparations-underway-to-purchase-100-minibuses-for-rural-routes-panchkula-news-c-16-1-knl1001-937496-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: ग्रामीण रूटों के लिए 100 मिनी बसें खरीदने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: ग्रामीण रूटों के लिए 100 मिनी बसें खरीदने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब के ग्रामीण रूटों पर लोगों के लिए बस सेवा को और मजबूत बनाने के मकसद से सरकार ने 100 मिनी बसें खरीदने का फैसला किया है। प्रदेश के कई ग्रामीण रूट ऐसे हैं जहां बस सेवा उपलब्ध नहीं है जबकि कई रूटों पर निजी सोसाइटियों की बसें चलती हैं।
हालांकि पिछले दिनों सरकार ने निजी सोसाइटियों के लंबे समय से अटके परमिट भी जारी कर दिए हैं मगर सरकार भी ग्रामीण रूटों पर सरकारी बसें चलाना चाहती है। इसके अलावा सरकार कुछ वोल्वो और 14 इंटीग्रल भी खरीदेगी। दरअसल, सरकार अपनी बसों का बेड़ा बढ़ाना चाहती है जिसके चलते कुल 1279 बसें खरीदने की तैयारी की जा रही है।
इसी के अंतर्गत ग्रामीण रूट के लिए 100 बसें खरीदी जानी हैं। पंजाब में काफी ग्रामीण ऐसे हैं जहां प्राइवेट बस सर्विस के जरिये ही लोगों को परिवहन सुविधा मिलती है। इसके लिए सूबे में विभिन्न परिवहन सोसाइटियां मौजूद हैं जो ये सेवा उपलब्ध करवाती हैं मगर पिछले काफी समय से इन्हें परमिट जारी नहीं किए जा रहे हैं।
पंजाब सरकार ने ग्रामीण रूटों पर सरकारी बस सेवा के साथ-साथ इनकी सेवाएं भी लेने का फैसला किया है और के तहत अभी तक 1100 से अधिक परमिट जारी किए जा चुके हैं। सरकारी और सोसाइटियों दोनों की मिनी बसों के रूट पर उतरते ही ग्रामीणों के लिए परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा।
अभी स्थिति यह है कि जिन रूटों पर बसें नहीं हैं वहां ग्रामीणों को शहरों तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, खासकर विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को। परिवहन विभाग के एक अफसर ने बताया कि सरकारी बसों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है और सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। सोसाइटियों की निजी बसों के लिए भी जल्द रूट तय कर दिए जाएंगे। ये बसें पीआरटीसी द्वारा खरीदी जाएंगी। ये छोटी बसें शहरों की भीड़भाड़ वाली सड़कों और ग्रामीण रूटों के लिए अधिक उपयुक्त हैं, जहां बड़ी बसों का संचालन संभव नहीं होता। यह विस्तार छोटे कस्बों और गांवों की लंबे समय से चली आ रही परिवहन संबंधी मांग को पूरा करेगा। बेड़े में बसें आने के बाद ही उनके रूट तय किए जाएंगे।
Trending Videos
हालांकि पिछले दिनों सरकार ने निजी सोसाइटियों के लंबे समय से अटके परमिट भी जारी कर दिए हैं मगर सरकार भी ग्रामीण रूटों पर सरकारी बसें चलाना चाहती है। इसके अलावा सरकार कुछ वोल्वो और 14 इंटीग्रल भी खरीदेगी। दरअसल, सरकार अपनी बसों का बेड़ा बढ़ाना चाहती है जिसके चलते कुल 1279 बसें खरीदने की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी के अंतर्गत ग्रामीण रूट के लिए 100 बसें खरीदी जानी हैं। पंजाब में काफी ग्रामीण ऐसे हैं जहां प्राइवेट बस सर्विस के जरिये ही लोगों को परिवहन सुविधा मिलती है। इसके लिए सूबे में विभिन्न परिवहन सोसाइटियां मौजूद हैं जो ये सेवा उपलब्ध करवाती हैं मगर पिछले काफी समय से इन्हें परमिट जारी नहीं किए जा रहे हैं।
पंजाब सरकार ने ग्रामीण रूटों पर सरकारी बस सेवा के साथ-साथ इनकी सेवाएं भी लेने का फैसला किया है और के तहत अभी तक 1100 से अधिक परमिट जारी किए जा चुके हैं। सरकारी और सोसाइटियों दोनों की मिनी बसों के रूट पर उतरते ही ग्रामीणों के लिए परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा।
अभी स्थिति यह है कि जिन रूटों पर बसें नहीं हैं वहां ग्रामीणों को शहरों तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, खासकर विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को। परिवहन विभाग के एक अफसर ने बताया कि सरकारी बसों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है और सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। सोसाइटियों की निजी बसों के लिए भी जल्द रूट तय कर दिए जाएंगे। ये बसें पीआरटीसी द्वारा खरीदी जाएंगी। ये छोटी बसें शहरों की भीड़भाड़ वाली सड़कों और ग्रामीण रूटों के लिए अधिक उपयुक्त हैं, जहां बड़ी बसों का संचालन संभव नहीं होता। यह विस्तार छोटे कस्बों और गांवों की लंबे समय से चली आ रही परिवहन संबंधी मांग को पूरा करेगा। बेड़े में बसें आने के बाद ही उनके रूट तय किए जाएंगे।
