{"_id":"690bb9c7cc29b9e178048a4f","slug":"excessive-use-of-polythene-and-single-use-plastic-panchkula-news-c-87-1-spkl1017-129082-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: खूब हो रहा पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: खूब हो रहा पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल
विज्ञापन
विज्ञापन
कालका। प्रतिबंधित पॉलिथीन का खुलेआम उपयोग हो रहा है। सरकार ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई हुई है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा। दुकानों और ठेलों पर पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ गया है। इतना ही नही दुकानदार भी ग्राहक को पॉलिथीन में सामान देने से मना नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि प्रतिबंध का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा। वहीं प्रशासन ने भी इस ओर सुस्त रवैया अपनाया हुआ है जिसके चलते बाजारों में एक बार फिर से इसका चलन बढ़ गया है। प्रशासन की उदासीनता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फड़ों से लेकर फुटकर और थोक विक्रेताओं की दुकानों में इसका प्रयोग खूब हो रहा है। नतीजतन गलियों, सड़कों और नालियों में पॉलिथीन और प्लास्टिक के ढेर लगे हुए हैं। नालियों में पॉलिथीन अटकने के कारण जल-निकासी व्यवस्था भी चरमरा जाती है।
लोग घर से थैला लेकर नहीं आते हैं
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने की जानकारी है। लोग घर से थैला लेकर ही नहीं आते हैं इसलिए मजबूरी में सब्जी पॉलिथीन में देनी पड़ती है। हालांकि वे लोगों से अपील करते हैं कि आगे से थैला लेकर आएं। -प्रताप,सब्जी विक्रेता
सख्ती बरती जाएगी
सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है, अब और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।- जरनैल सिंह, ईओ नगर परिषद कालका।
Trending Videos
लोग घर से थैला लेकर नहीं आते हैं
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने की जानकारी है। लोग घर से थैला लेकर ही नहीं आते हैं इसलिए मजबूरी में सब्जी पॉलिथीन में देनी पड़ती है। हालांकि वे लोगों से अपील करते हैं कि आगे से थैला लेकर आएं। -प्रताप,सब्जी विक्रेता
विज्ञापन
विज्ञापन
सख्ती बरती जाएगी
सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है, अब और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।- जरनैल सिंह, ईओ नगर परिषद कालका।