{"_id":"697a70e9ba654ecebe04d989","slug":"fire-broke-out-on-the-ground-floor-of-a-house-in-sector-19-panchkula-news-c-87-1-pan1010-132278-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सेक्टर-19 में मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सेक्टर-19 में मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। सेक्टर-19 स्थित मकान नंबर 703 में बुधवार को अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसमें घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मकान सुभाष कुमार का है, जो बेल फैक्टरी में कार्यरत हैं। आग लगने के समय घर में मौजूद उनकी पत्नी ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि ग्राउंड फ्लोर पर रखा फर्नीचर, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य जरूरी वस्तुएं पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई देने से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
गैस सिलिंडर से आग लगने की आशंका
आग लगने का कारण गैस सिलिंडर बताया जा रहा है, हालांकि आग के सही कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर विभाग के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पंचकूला। सेक्टर-19 स्थित मकान नंबर 703 में बुधवार को अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसमें घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मकान सुभाष कुमार का है, जो बेल फैक्टरी में कार्यरत हैं। आग लगने के समय घर में मौजूद उनकी पत्नी ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि ग्राउंड फ्लोर पर रखा फर्नीचर, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य जरूरी वस्तुएं पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई देने से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।
गैस सिलिंडर से आग लगने की आशंका
आग लगने का कारण गैस सिलिंडर बताया जा रहा है, हालांकि आग के सही कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर विभाग के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।