{"_id":"697bcb3318778a4d0b00355e","slug":"car-collides-with-protected-animal-on-national-highway-panchkula-news-c-87-1-spkl1032-132296-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर संरक्षित पशु से टकराई कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर संरक्षित पशु से टकराई कार
विज्ञापन
विज्ञापन
पिंजौर के पास एनएच पर कार क्षतिग्रस्त, सवारों को आईं मामूली चोटें
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। पिंजौर–पंचकूला–शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एचएमटी आवासीय परिसर के समीप बड़ा हादसे से बचाव हो गया। चलती कार के सामने अचानक एक संरक्षित पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक सहित उसमें सवार लोगों को केवल मामूली चोटें आईं।
कार चालक सोलन (हिमाचल प्रदेश) से जीरकपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन एचएमटी परिसर के पास पहुंचा, अचानक सड़क पर संरक्षित पशु आ गया, जिससे कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल संरक्षित पशु और क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे किया जिसके बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया गया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। पिंजौर–पंचकूला–शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एचएमटी आवासीय परिसर के समीप बड़ा हादसे से बचाव हो गया। चलती कार के सामने अचानक एक संरक्षित पशु आ जाने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक सहित उसमें सवार लोगों को केवल मामूली चोटें आईं।
कार चालक सोलन (हिमाचल प्रदेश) से जीरकपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन एचएमटी परिसर के पास पहुंचा, अचानक सड़क पर संरक्षित पशु आ गया, जिससे कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल संरक्षित पशु और क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे किया जिसके बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया गया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।