{"_id":"697bcacdde368fc45a01a7ce","slug":"ayurveda-medicine-will-get-a-new-dimension-nia-will-start-panchakarma-technician-course-panchkula-news-c-290-1-pkl1067-21712-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: आयुर्वेद चिकित्सा को मिलेगा नया आयाम, एनआईए शुरू करेगा पंचकर्म टेक्नीशियन कोर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: आयुर्वेद चिकित्सा को मिलेगा नया आयाम, एनआईए शुरू करेगा पंचकर्म टेक्नीशियन कोर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स, 500 रुपये पंजीकरण शुल्क; युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए अवसर
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। आयुर्वेद के क्षेत्र में शिक्षा, उपचार और अनुसंधान को मजबूती देने की दिशा में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), पंचकूला ने बड़ा कदम उठाया है। वर्ष 2026 में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विस्तार के तहत एनआईए द्वारा पंचकर्म टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। संस्थान की ओर से इस नए कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एनआईए के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजीव शर्मा और डीन प्रोफेसर गुलाब पमनानी के मार्गदर्शन में ओपीडी सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के विस्तार पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
एनआईए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंचकर्म टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि एक वर्ष होगी। कोर्स के लिए पंजीकरण शुल्क मात्र 500 रुपये रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा आयुर्वेद से जुड़ सकें। इस कोर्स का उद्देश्य पंचकर्म चिकित्सा में युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करना है, जिससे वे आयुर्वेदिक अस्पतालों, पंचकर्म केंद्रों और वेलनेस संस्थानों में सेवाएं दे सकें।
प्रशिक्षित पंचकर्म टेक्नीशियन आयुर्वेदिक उपचार प्रणाली की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह कोर्स विशेष रूप से उन युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, जो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। पंचकर्म तकनीकी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के साथ आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
पंचकर्म टेक्नीशियन कोर्स में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://panchkula.nia.edu.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। आयुर्वेद के क्षेत्र में शिक्षा, उपचार और अनुसंधान को मजबूती देने की दिशा में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), पंचकूला ने बड़ा कदम उठाया है। वर्ष 2026 में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विस्तार के तहत एनआईए द्वारा पंचकर्म टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। संस्थान की ओर से इस नए कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एनआईए के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संजीव शर्मा और डीन प्रोफेसर गुलाब पमनानी के मार्गदर्शन में ओपीडी सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के विस्तार पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंचकर्म टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि एक वर्ष होगी। कोर्स के लिए पंजीकरण शुल्क मात्र 500 रुपये रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा आयुर्वेद से जुड़ सकें। इस कोर्स का उद्देश्य पंचकर्म चिकित्सा में युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करना है, जिससे वे आयुर्वेदिक अस्पतालों, पंचकर्म केंद्रों और वेलनेस संस्थानों में सेवाएं दे सकें।
प्रशिक्षित पंचकर्म टेक्नीशियन आयुर्वेदिक उपचार प्रणाली की गुणवत्ता और प्रभावशीलता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह कोर्स विशेष रूप से उन युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, जो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। पंचकर्म तकनीकी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के साथ आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
पंचकर्म टेक्नीशियन कोर्स में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://panchkula.nia.edu.in/ पर विजिट कर सकते हैं।