{"_id":"697bcab8dfaa79c82c0a37db","slug":"elderly-man-robbed-at-knifepoint-minor-arrested-panchkula-news-c-87-1-pan1011-132307-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूट का खुलासा, नाबालिग काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूट का खुलासा, नाबालिग काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
क्राइम ब्रांच-19 की त्वरित कार्रवाई, लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 24 जनवरी को पंचकूला निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग ने थाना सेक्टर-14 में शिकायत दर्ज कराई थी। 23 जनवरी की शाम वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान थ्री-व्हीलर में सवार दो युवकों ने सेक्टर-2 जाने का बहाना बनाकर उन्हें ऑटो में बैठा लिया। सुनसान स्थान पर ले जाकर आरोपियों ने चाकू की नोक पर पर्स, दो मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज लूट लिए और फरार हो गए।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 28 जनवरी को सेक्टर-26, चंडीगढ़ से 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में सामने आया कि वारदात को तीन आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। लूट के बाद मोबाइल फोन नाबालिग को बेचने के लिए दिए गए थे।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस ने दोनों लूटे गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 24 जनवरी को पंचकूला निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग ने थाना सेक्टर-14 में शिकायत दर्ज कराई थी। 23 जनवरी की शाम वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान थ्री-व्हीलर में सवार दो युवकों ने सेक्टर-2 जाने का बहाना बनाकर उन्हें ऑटो में बैठा लिया। सुनसान स्थान पर ले जाकर आरोपियों ने चाकू की नोक पर पर्स, दो मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज लूट लिए और फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 28 जनवरी को सेक्टर-26, चंडीगढ़ से 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में सामने आया कि वारदात को तीन आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। लूट के बाद मोबाइल फोन नाबालिग को बेचने के लिए दिए गए थे।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस ने दोनों लूटे गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।